scriptसीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में उज्जवल मोदी ने 97 प्रतिशत तो इशु केवट ने 94 प्रतिशत से की उत्र्तीणता | In CBSE high school exam results, Modi scored 97 percent and the resul | Patrika News
अनूपपुर

सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में उज्जवल मोदी ने 97 प्रतिशत तो इशु केवट ने 94 प्रतिशत से की उत्र्तीणता

जिले में सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम रहे शत प्रतिशत

अनूपपुरMay 07, 2019 / 12:29 pm

Rajan Kumar Gupta

In CBSE high school exam results, Modi scored 97 percent and the resul

सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में उज्जवल मोदी ने 97 प्रतिशत तो इशु केवट ने 94 प्रतिशत से की उत्र्तीणता

अनूपपुर। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा १० वीं की परीक्षा परिणाम सोमवार ६ मई की दोपहर घोषित हुआ। जिसमें जिले के अंतर्गत संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के परिणाम सर्वाेत्तम नजर आए। परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रतिशत के कारण छात्र-छात्रों के चेहरे पर खुशियां नजर आई। छात्रों का कहना था कि उनकी मेहनत सफल हुई। इनमें अधिकांश विद्यार्थियों ने सीजीपीओ के अंक अर्जित कर ग्रेड प्रणाली में विद्यालय और कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल किया है। अधिकांश स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत आए। अमरकंटक में संचालित कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन से उज्जवल मोदी ने ९७ प्रतिशत अंकों के श्रेष्ठ अंक अर्जित किया है। जबकि स्कूल से ही पारूल सिंह ने ९१.४ प्रतिशत, आर्यन ज्योत्शी ने ९१ प्रतिशत, ऋषभ मिश्रा ने ८९.८ प्रतिशत अंक अर्जित कर वरीयता सूची में शामिल हुए। परीक्षा में स्कूल की ओर से कुल ९९ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के कक्षा १०वीं में १०० फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहें। इनमें इशु केवट 94 प्रतिशत के साथ प्रथम, रूद्रांश पटेल ९३.२ प्रतिशत तथा निशिका कुशवाहा 9३.२ प्रतिशत के साथ के साथ द्वितीय तथा प्रिया पटेल ९२.८ फीसदी अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त की। परीक्षा में सम्मिलित हुए कुल 7८ छात्रों में से ६८ परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में तथा १० परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए। इनमें ४१ परीक्षार्थियों ने डिस्टेंगशन प्राप्त किया है, जबकि ८ बच्चों को ९० प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए है। स्कूल की प्राचार्य कविता सिंह ने बच्चों की सफलता पर बधाई दी हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित डीवीएम स्कूल में भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे, यहां आकाश चौहान ने सर्वाधिक ९५ प्रतिशत अंक अर्जित किया है। जबकि सृष्टि केशरवानी ने ९२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तीर्णता हासिल की है। इसके अलावा तीन छात्रों ने ९० प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं ५ छात्रों ने ८९ प्रतिशत अंक पाए। स्कूल प्राचार्य के अनुसार परीक्षा में कुल २१ परीक्षार्थी शामिल हुए तथा २१ पास रहे। इनमें ७ परीक्षार्थी ने ७० प्रतिशत अंक, ४ परीक्षार्थी ५९ प्रतिशत अंक हासिल किए। केंद्रीय विद्यालय सेंट जोसेफ स्कूल बिजुरी में कक्षा १०वीं का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। स्कूल से शिल्पी बनर्जी ने ९५ प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में अब्बल रही। जबकि स्नेहा पांडेय ने ९४ प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान, आयुष गुप्ता ने ९३.५ प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान, आदित्य मंडल ने ९३ प्रतिशत अंक अर्जित कर चौथा स्थान, प्रिया राय ने ९२ प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, रेंज टॉमी ने ९१.३ प्रतिशत अंक हासिल कर छठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अंजलि पनिका ने ९१.१६ अंक, राहुल सिंह ने ९० प्रतिशत ंक अर्जित कर स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में कुल २२२ छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें २ पूरक रहे तथा शेष पास हुए। इसी तरह शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल अनूपपुर के परीक्षा परिणाम भी लगभग ८० प्रतिशत के साथ बेहतर रहे। स्कूल से कौशल्यादेवी अयाम ने ७१.२ प्रतिशत अंकों के साथ श्रेष्ठता हासिल की। जबकि कुमारी शारदा ने भी ७१.२ प्रतिशत अंक हासिल कर द्वेय रूप में श्रेष्ठता दर्शाई। वहीं साक्षी पडवार ने ६९ प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थाना प्राप्त किया। परीक्षा में कुल ५३ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में १३, द्वितीय श्रेणी में २७ तथा तीसरी श्रेणी में २ बच्चे पास हुए। कुल ४२ उत्र्तीण तथा ११ पूरक रहे। बिजुरी स्थित संचालित राधाकृष्णा विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कपिलधारा से राहुल ओझा ने ९५.४ प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान तथा सुप्रिया सिंह ने ९५ प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा उत्कर्ष गौतम ने ९२.६ अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में कुल ५७ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। केन्द्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, यहां ५५ परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें ५५ पास हुए जबकि दो पूरक रहे। इनमें रिया चौधरी ९६.२ प्रतिशत, गुुंजन साहू ९३.४ प्रतिशत, शालिनी सिंह सोलंकी ९० प्रतिशत, मोहित कुमार प्रजापति ८६.६ प्रतिशत, पलक तिवारी ८४.४ प्रतिशत। विदित हो कि इससे पूर्व घोषित हुई कक्षा १२वीं सीबीएसई के परीक्षा परिणाम भी जिले में शत प्रतिशत अंकों के साथ बेहतर रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो