scriptएसएनसीयू नवजात मौत जांच मामले में जिपं सीईओ ने चार सदस्यी टीम की गठित, सात दिनों में रिपोर्ट सौंपे जाने के दिए निर्देश | In the SNCU newborn death probe, Zip CEO set up four-member team, dire | Patrika News
अनूपपुर

एसएनसीयू नवजात मौत जांच मामले में जिपं सीईओ ने चार सदस्यी टीम की गठित, सात दिनों में रिपोर्ट सौंपे जाने के दिए निर्देश

एसएनसीयू नवजात मौत जांच मामले में जिपं सीईओ ने चार सदस्यी टीम की गठित, सात दिनों में रिपोर्ट सौंपे जाने के दिए निर्देश

अनूपपुरAug 30, 2018 / 08:54 pm

shivmangal singh

In the SNCU newborn death probe, Zip CEO set up four-member team, dire

एसएनसीयू नवजात मौत जांच मामले में जिपं सीईओ ने चार सदस्यी टीम की गठित, सात दिनों में रिपोर्ट सौंपे जाने के दिए निर्देश

एसएनसीयू नवजात मौत जांच मामले में जिपं सीईओ ने चार सदस्यी टीम की गठित
सात दिनों में रिपोर्ट सौंपे जाने के दिए निर्देश, जांच रिपोर्टो के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
अनूपपुर। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में २३ जुलाई की रात गोंविदा कॉलरी कोतमा के नर्सरी में मिले नवजात अनाथ बालक की भर्ती तथा ६ अगस्त की सुबह वार्ड की यूनिट में मृत पाए गए शिशु की जांच में अब जिला पंचायत सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना ने ५ सदस्यी टीम गठित कर जांच की रिपोर्ट ७ दिनों के भीतर देने के निर्देश दिए हैं। जिपं सीईओ द्वारा गठित की गई जांच सदस्यी टीम में एसडीएम अनूपपुर, २ शासकीय चिकित्सक ,१ पीडियाट्रिक(शिशु चिकित्सक) तथा एक अन्य निजी चिकित्सक को टीम में शामिल किया गया है। जिपं सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना का कहना है कि मामले की गम्भीरता में बच्चे से सम्बंधित सभी रिकार्ड जिला अस्पताल से मंगवाए गए हैं, जहां जांच रिपोर्ट आने के उपरांत बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट के मिलान के आधार पर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि सोमवार २७ अगस्त की शाम ४.३० बजे अनूपपुर एसडीएम नदीमा शिदी जिला अस्पताल एसएनसीयू वार्ड पहुंची थी, जहां नवजात अनाथ बालक से सम्बंधित रिपोर्ट लेकर उसे जिला पंचायत सीईओ को सौंपी थी। विदित हो कि इससे पूर्व महिला सशक्तिकरण विभाग ने गम्भीरता दिखाते हुए डेथ रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों पर जिला अस्पताल प्रशासन को नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। महिला सशक्तिकरण अधिकारी तर्क था कि अनाथ बच्चे की मौत का मामला गम्भीर है, ४ अगस्त को निरीक्षण में बच्चे की सही रिपोर्ट के बाद उसे शहडोल आश्रय शिशु गृह भेजे जाने की तैयारी की गई थी। साथ ही जिला अस्पताल विभाग को कागजी दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन ६ अगस्त सोमवार की सुबह अनाथ बच्चे को मृत पाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो