scriptरेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में गुप्तचर शाखा का छापा तीन गिरफ्तार | Intelligence branch raid three arrested for illegal business of railwa | Patrika News
अनूपपुर

रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में गुप्तचर शाखा का छापा तीन गिरफ्तार

लैपटॉप, मोबाइल सहित नगदी किया जब्त

अनूपपुरAug 10, 2019 / 01:53 pm

Rajan Kumar Gupta

Intelligence branch raid three arrested for illegal business of railwa

रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में गुप्तचर शाखा का छापा तीन गिरफ्तार

अनूपपुर। रेलवे सुरक्ष बल अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर ने ७ अगस्त को रेलवे एक्ट की धारा १४३ के तहत अभियान चलाते हुए चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर छापामार कार्रवाई करते हुए ३ सेंटर संचालकों को अवैध रूप से रेल ई-टिकट का व्यापार करते हुए पकड़ा। शाखा के प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि ई-टिकट का व्यापार में २६ वर्षीय रितेश कुमार सिंह उर्फ गोलू पिता गणेश प्रसाद निवासी छोटी बाजार वार्ड क्रमांक २२ चिरमिरी,, ३३ वर्षीय विजय कुमार उर्फ हेमलाल पिता हर प्रसाद साहू निवासी दलगंज दफाई वार्ड क्रमांक २१ चिरमिरी, और २८ वर्षीय राजेश गुरू पिता गरीबो गुरू निवासी छोटी बाजार वार्ड क्रमांक २१ चिरमिरी जिला कोरिया छग को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश कुमार सिंह के पास से दो लेपटॉप, एक प्रिंटर, एक मोबाइल एवं ९०० रूपए नगद, विजय कुमार उर्फ हेमलाल के पास से दो निजी आईडी के कुल ७ नग रेलवे ई-टिकट की प्रति कीमत ४ हजार ९१० रूपए, एक नग कम्यूटर सेट, एक प्रिंटर एवं एक वाईफाई, एक मोबाइल एवं १ नग काउंटर रजिस्टर एवं नगद ५ हजार २०० रूपए तथा राजेश गुरू के पास से १८ नग रेलवे ई-टिकट की प्रति कुल कीमत १५ हजार ४६० रूपए, एक लैपटॉप, एक मोबाइल, एक ब्लूटूथ, एक प्रिंटर एवं नगद १ हजार १०० रूपए को जब्त किया गया है। तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ के सुपुर्द किया गया है। इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, उपनिरीक्षक आरएस मिश्रा, प्रधान आरक्षक एसबी प्रसाद, ओपी प्रजापति, आरक्षक पीके मिश्रा, शिव मंगल यादव, राकेश एवं जयवीर शिखरवार शामिल रहे।

Home / Anuppur / रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में गुप्तचर शाखा का छापा तीन गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो