scriptन्यायाधीश ने कहा हर संभव प्रयास रहेगा अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हों | Judge said that every possible effort will be solved in more and more | Patrika News
अनूपपुर

न्यायाधीश ने कहा हर संभव प्रयास रहेगा अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हों

लोक अदालत आयोजन सम्बंधी न्यायाधीश ने की अधिवक्ताओं के साथ बैठक

अनूपपुरJun 29, 2019 / 01:50 pm

Rajan Kumar Gupta

Judge said that every possible effort will be solved in more and more

न्यायाधीश ने कहा हर संभव प्रयास रहेगा अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हों

अनूपपुर। आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुभाष कुमार जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार 28 जून को अभिभाषक कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण हो इसके लिए अधिवक्ताओं से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि नेशनल लोक अदालत सभी प्रकार के समझौते योग्य विवादों के निराकरण के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर का एक अत्यंत प्रभावी एवं सार्थक प्रयास है, इसमें समस्त अधिवक्ताओं का सहयोग नितांत आवश्यक है। इस दौरान उपस्थित न्यायाधीशगणों ने न्यायालयों में लंबित क्लेम, विद्युत, चैक बाउन्स, वैवाहिक, राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, व्यवहारवाद आदि प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिए अधिवक्ताओं से अपील की। बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में हर संभव प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हों। जिससे लोक अदालत का सफल आयोजन संपन्न हो सके। बैठक के दौरान अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव, सचिव एवं अपर सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेन्द्र नकवाल, व्यवहार न्यायाधीश राकेश सनोडिय़ा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय, अधिवक्ता संतोष सिंह परिहार, केए प्रसाद, चंद्रकांत पटेल, विजेन्द्र सोनी, रामनरेश त्रिपाठी, सुधा शर्मा, उमेश राय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं पक्षकार उपस्थित रहे।

Home / Anuppur / न्यायाधीश ने कहा हर संभव प्रयास रहेगा अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो