scriptलोरमी और करगी रोड कोटा के बीच फाइनल मुकाबला | KABADDI : lormi and kargi road kota teams in final | Patrika News
अनूपपुर

लोरमी और करगी रोड कोटा के बीच फाइनल मुकाबला

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

अनूपपुरFeb 01, 2019 / 08:17 pm

shivmangal singh

shahdol

लोरमी और करगी रोड कोटा के बीच फाइनल मुकाबला

राजनगर. 27 जनवरी से शुरू राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 जनवरी को लोरमी बनाम करगी रोड कोटा के मध्य खेला गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि अनूपपुर एसडीओपी उमेश गर्ग उपस्थित रहे वही विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपनिरिक्षक एमबी प्रजापति, जेपी श्रीवास्तव, अजय सिंह, हरिशंकर दुबे, विकास यादव, गृजेश श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सुरेश गौतम, रामाश्रय यादव, रामाश्रय बिन्द उपस्थित रहे। जिनके द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले की शुरूआत की गई। जहा रोचक मुकाबले में करगी रोड की टीम ने लोरमी को 37/23 अंक से हराकर प्रतियोगिता पर विजय हासिल जिसके बाद उपस्थित अतिथियो द्वारा विजेता टीम को 25000 नगद एवं ट्राफी उप विजेता टीम को 10000 नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई। खिलाडिय़ों को सम्बोन्धित करते हुए मुख्य अतिथि उमेश गर्ग ने कहा की खेल से जहा अनुशासन बढ़ता है। वही हमारा शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। जिससे हमारे जीवन में खेल का अलग ही महत्व होता है ।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका रामजी बिन्द, मिथलेश, साइड रेफरी मयुर सक्सेना, गुज्जू सिंह, स्कोरर पंकज उपाध्याय, विक्रम सिंह, टाइम किपर आलोक सिंह रहे। वही मैच का संचालन दीपक सिंह ने किया तो प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजू श्रीवास्तव, यषवंत सिंह, विकास श्रीवास्तव, मुकेश राजभर, अजीत सिंह, उमेश, मुन्ना, पिन्टु, ताराचन्द पाल, राजमन, राघवेन्द्र, दीपक, प्रीतम, गीता, सोनू, गोलू, सुरेश, हेमराज, विरजु, मिथुन, राजेन्द्र, विक्रम प्रताप, अजय, प्रमोद, बन्टी ने अहम भूमिका निभाई।

प्रशिक्षण आयोजित
अनूपपुर. महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में 30 जनवरी को मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के अंतर्गत नेशनल एससी एसटी हब योजना के तहत यूएनडीपी के द्वारा जिले के एसटी एवं एससी व्यवसायिक (उद्यमी) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एक दिवसीय कार्यशाला में नेशनल एसटी एससी हब के स्थापना के उद्देश्य पर जानकारी दी गई। बैंक लिंकेज जैम पोर्टेल पर यूएएम, जीएसटी मार्केटिंग विषय पर उपस्थित स्त्रोत व्यक्तियोंं द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें एमपी लघु उद्योग निगम से आरके अहिरवार जी, पीसी पांडेय जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, केआर उइके, महाप्रबंधक जीएस धारने, रवि वर्मा, दशरथ कुमार झारिया आजीविका परियोजना नागेश्वर धनंजय जिला फैसिलेटर यूएनडीपी एवं सुनीता सिंह पीसी मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम उपस्थित रहें।

Home / Anuppur / लोरमी और करगी रोड कोटा के बीच फाइनल मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो