scriptकिशोरी ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा मेरे मरने के बाद परिजनों को न किया जाए परेशान | Kishori hanged, wrote in the note, "I will not be disturbed by kin aft | Patrika News
अनूपपुर

किशोरी ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा मेरे मरने के बाद परिजनों को न किया जाए परेशान

किशोरी ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में किया था पास

अनूपपुरMay 17, 2019 / 12:26 pm

Rajan Kumar Gupta

Kishori hanged, wrote in the note, "I will not be disturbed by kin aft

किशोरी ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा मेरे मरने के बाद परिजनों को न किया जाए परेशान

अनूपपुर। चचाई थाना कैल्होरी गांव निवासी संजय विश्वकर्मा की १७ वर्षीय पुत्री सुधा विश्वकर्मा ने बुधवार-गुरूवार की रात अज्ञात कारणों में घर के अंदर ही फांसी लगाकर खुदकुशी की। सुबह ३ बजे पानी पीने उठा छोटा भाई सुखदेव ने अपनी बहन को आवाज देकर पानी मांग, जहां कोई आवाज नहीं आने पर परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए। इस दौरान परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए आवाज लगाई। कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा झटकामार खोलने पर देखा कि सुधा फांसी के फंदे से झूल रही थी। आसपास खोजबीन करने पर परिजनों को सुधा की लिखी सुसाइट नोट भी बरामद हुआ। जिसपर सुधा ने लिखा था मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो गई हूं, मेरे मरने के बाद मेरे परिजनों को परेशान नहीं किया जाए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस सुसाइट नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार सुधा ने १५ मई को माशिमं की परीक्षा कक्षा १२वीं में आर्ट विषयक में ३१८ अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुई थी। सुधा विश्वकर्मा रघुराज एक्सीलेंस स्कूल शहडोल की छात्रा थी तथा शहडोल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि पूर्व में गांव के ही युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था तथा उसे जेल की सजा हुई थी।

Home / Anuppur / किशोरी ने लगाई फांसी, सुसाइट नोट में लिखा मेरे मरने के बाद परिजनों को न किया जाए परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो