scriptहोली में शराब दुकानें रहेगी बंद हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई , डीजे रहेगा प्रतिबंधित | Liquor shops in Holi will remain closed on hartals, DJ will remain res | Patrika News
अनूपपुर

होली में शराब दुकानें रहेगी बंद हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई , डीजे रहेगा प्रतिबंधित

थानों में आयोजित हुआ शांति समिति की बैठक, बिजली तार के नीचे नहीं जलाए होलिका

अनूपपुरMar 19, 2019 / 09:35 pm

Rajan Kumar Gupta

Liquor shops in Holi will remain closed on hartals, DJ will remain res

होली में शराब दुकानें रहेगी बंद हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई , डीजे रहेगा प्रतिबंधित

अनूपपुर । आगामी गुरूवार को पडऩे वाले रंगों के त्यौहार होली को शांति एंव सौहार्द पूर्वक मनाए जाने विभिन्न थाना परिसरों में सोमवार की शाम प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिको, व्यापारियों, समाजसेवियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां सभी लोगो ने त्यौहार को आपसी भाईचारे एंव परम्परा के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान नागरिको के द्वारा त्यौहार के बारे में अपने-अपने पर विचार भी रखे गए। कोतवाली थाना परिसर अनूपपुर में एसडीएम नदीमा शीरी, एसडीओपी उमेश गर्ग, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय सहित अन्य नगरवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी लोगों की सहमति से त्यौहार को सामाजिक सौहार्द एंव शांति पूर्वक मनाए जाने होलिका दहन सभी जगह समय से किया जाए, जहां पुलिस बल भी तैनात रहेगी। साथ ही पुलिस की मोबाईल पार्टी लगातार गश्त कर असामाजिक तत्वो पर नजर रखेगी। होली के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोतमा थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक आयोजित करते हुए नगरवासियों ने शांतिपूर्वक होली उत्सव मनाने की बात रखी। पुलिस का कहना था कि होली के दिन शराब की दुकाने बंद रहेगी। उसके बाद भी शराब बेचने वाले एंव पीकर उपद्रव मचाने पर संख्त कार्रवाई होगी। तेज रफ्तार एंव तीन सवारी वाहन का उपयोग नहीं करने, अवैध रूप से चंदा उगाही पर पाबंदी, किसी पर भी जबरन होली का रंग ना लगाने, तथा केमिकल्स युक्त एंव जहरीले रंगो का उपयोग नहीं करने जैसे बातों पर सभी ने सहमति प्रदान की। पुलिस व विभागीय अधिकारियों ने बिजली तार के नीचे होलिका दहन नहीं करने की अपील की।

Home / Anuppur / होली में शराब दुकानें रहेगी बंद हुड़दंगियों पर होगी कार्रवाई , डीजे रहेगा प्रतिबंधित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो