scriptलॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा | Lockdown on temples, lock Hanuman Chalisa in homes | Patrika News
अनूपपुर

लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा

हनुमान जयंती पर पूजे गए महावीर बजरंगी, मंदिरों में पुरोहितों ने किया विशेष पूजा अर्चना

अनूपपुरApr 08, 2020 / 09:05 pm

Rajan Kumar Gupta

Lockdown on temples, lock Hanuman Chalisa in homes

लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा,लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा,लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा,लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा,लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के कारण धार्मिक स्थलों पर पिछले १५ दिनों से ताला लगा हुआ है। श्रद्धालु किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर बीमार न हो जाए जिला प्रशासन ने एतिहातन रूप में सभी मंदिर, मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, जो आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। ऐसे में संकटमोचन वीर हनुमान की जयंती के मौके पर ८ अप्रैल को जिलेभर में बजरंग भक्तों ने अपने अपने घरों पर ही हनुमान जयंती मनाते हुए उन्हें नमन किया और चालीसा पाठ किया। इस दौरान जिले के अधिकांश घरों से प्रवाहित होने वाली हनुमान चालीसा व रामायण की चौपाईयों की गुंज से वातावरण गुंजायनमान रहा। जगह जगह मंदिरों में भी पुरोहितों द्वारा हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की गई और उन्हें प्रसाद के भोग लगाए गए। इस दौरान जिला मुख्यालय अनूपपुर के शिव मारूमि हनुमान मंदिर, रामजानकी मंदिर, बस्ती अनूपपुर, सहित जैतहरी, बदरा, पसान, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, राजेन्द्रग्राम और अमरकंटक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में पूजा अर्चना हुई। पंचांग अनुसार हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन श्रीराम के भक्त हनुमान का जन्म हुआ था। हनुमान को भगवान शिव का ११वां रूद्र अवतार भी माना जाता है। पंडित नरेन्द्र तिवारी के अनुसार हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ ७ अप्रैल को दोपहर १२.०१ बजे तथा समाप्त ८ अप्रैल की सुबह ८.०४ बजे तक। पूजा का मुहूर्त सुबह ८ बजे तक। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह ५.४६ से ६.०७ बजे तक। वहीं जैतहरी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में भगवान श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। जहां मन्दिरो में पुजारियों द्वारा वीर बजरंगबलि का विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर, खाक चौक, देवी मढिय़ा राम मंदिर मैन बाजार, सत्यनारायण मन्दिर, शिव मंदिर बर्तन बाजार, मां शारदा मन्दिर लाइनपार, दुर्गा मंदिर लाइनपार सिद्धबाबा मंदिर, लाइनपार शारदा मन्दिर, मनागंज छिंदी माता मंदिर, सिवनी हनुमान मंदिर मैन रोड़ धनगवां सहित अन्य मंदिरों में प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।
————————————————–

Home / Anuppur / लॉकडाउन में मंदिरों पर ताला, घरों में गुंजा हनुमान चालीसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो