scriptनर्मदा दर्शनार्थियों को मिलेगा ठंडा पानी, मंदिर प्रवेश द्वार लगा वाटर कुलर | Narmada devotees will get cold water, temple entrance, water cooler | Patrika News
अनूपपुर

नर्मदा दर्शनार्थियों को मिलेगा ठंडा पानी, मंदिर प्रवेश द्वार लगा वाटर कुलर

नर्मदा दर्शनार्थियों को मिलेगा ठंडा पानी, मंदिर प्रवेश द्वार लगा वाटर कुलर

अनूपपुरApr 21, 2018 / 08:31 pm

shivmangal singh

Narmada devotees will get cold water, temple entrance, water cooler
नर्मदा दर्शनार्थियों को मिलेगा ठंडा पानी, मंदिर प्रवेश द्वार लगा वाटर कुलर
अमरकंटक। मां नर्मदा के उद्गम स्थली तथा पवित्रनगरी अमरकंटक में आदि गुरू शंकराचार्य की जयंती के मौके पर माता नर्मदा की प्रेरणा से चैमू(जयपुर)राजस्थान निवासी अमरचंद रावत व उनकी धर्मपत्नी भगवती देवी रावत ने जन सेवार्थ में मां नर्मदा के दर्शनार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने मंदिर के प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक वाटर कुलर मशीन स्थापित किया है। ताकि गर्मी के दौरान माता के दर्शन करने आने वाले भक्तों को शुद्ध ठंडा पानी मिल सके। दम्पत्ति के इस सेवा कार्य मौके पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद मारकंडेय आश्रम, महंत रामभूषण दासजी महराज शांतिकुटी आश्रम, संत हनुमानदास कल्याण सेवा आश्रम, योगेश दुबे मृत्युजंय आश्रम, अम्बिका तिवारी अमरकंटक प्राधिकरण अध्यक्ष, बविता सिंह उपाध्यक्ष, राहुल पांडेय, श्यामलाल सेन, श्रवण उपाध्याय, ऋषभ सिंह, भानू सेन, मनोज जैन, धन्नजय तिवारी, पं. बब्लू द्विवेदी, गुड्डू द्विवेदी, अंजना कटारे सहित अन्य नगरवासियों की मौजूदगी में फीता काटकर वाटर कुलर का शुभारम्भ किया गया। वहीं नर्मदा मंदिर पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चन कर श्रीफल और मिष्ठान का वितरण करते हुए खुशी जताई। वाटर कुलर की उपलब्धता पर सभी ने इसे पुनीत कार्य बताते हुए दम्पत्ति परिवार पर माता की कृपा बना रहे का आशीर्वाद दिया। साधु-संतों का कहना था कि ऐसे पुण्य कार्य के लिए माता हमेशा सहाय रहे और ऐसे ही पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे। नगरवासियों के अनुसार मां नर्मदा की सेवा क लिए दम्पत्ति परिवार हमेशा नर्मदा जयंती पर विशाल भंडारे में अपना सहयोग पिछले कई वर्षो से करते आ रहे हैं और स्वंय उपस्थित होकर मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण करते हैं।
———————-
न्याय यात्रा के संवाहक कांग्रेसी नेता पहुंचे माता नर्मदा के शरण में
अमरकंटक। महिलाओं के प्रति प्रदेश में बढ़ते अपराध तथा सरकार की निष्क्रयता के विरोध में कांग्रेस द्वारा आरम्भ की गई न्याय यात्रा १९ अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर के साथ साथ कोतमा और राजेन्द्रग्राम भी पहुंची। जहां मप्र. कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव तथा नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अजय सिंह राहुल ने आयोजित आमसभा कार्यक्रमों में सरकार की जमकर खिंचाई की। वहीं शासन के मंत्री में बने कुछ नेताओं को महिला अपराधों में भागीदार रहने के साथ साथ सरकार को दोहरी कानून अपनाने पर निशाना साधा। अनूपपुर जिले के न्याय यात्रा के अंतिम पड़ाव में पुष्पराजगढ़ के राजेन्द्रग्राम में आयोजित कार्यक्रम उपरांत दोनों वरिष्ठ नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पवित्र नगरी माता नर्मदा के उद््गम स्थली अमरकंटक पहुंचे, जहां रात्रि विश्राम करने के साथ शुक्रवार २० अप्रैल की सुबह मां नर्मदा के उद्गम स्थली पर पूजा अर्चना कर मां से मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद लेकर आगे की यात्रा प्रारम्भ की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के साथ पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी अनूपपुर श्यामलाल सेन, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष बीरू तम्बोली, मनोज जैन, लक्ष्मीचंद्र जैन, धन्नजय तिवारी, शक्ति पांडेय, विद्या तिवारी, सहित नगर कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। नर्मदा दर्शन के उपरांत न्याय यात्रा जैतपुर के लिए रवाना हो गई। जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी श्यामलाल सेन ने बताया कि अमरकंटक में न्याय यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं है वे केवल मात्र समय निकालकर मां नर्मदा दर्शन के लिए रात्रि विश्राम किए थे और दर्शन उपरांत जैतपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
——————————————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो