scriptएनसीसी छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया मतदान करने का संदेश | NCC students withdraw voter awareness rally, voted for voting | Patrika News
अनूपपुर

एनसीसी छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया मतदान करने का संदेश

इंदिरा तिराहे से निकली रैली बस स्टैंड में हुई समाप्त, नगरवासियों को बताया मतदान का महत्व

अनूपपुरApr 09, 2019 / 12:16 pm

Rajan Kumar Gupta

NCC students withdraw voter awareness rally, voted for voting

एनसीसी छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया मतदान करने का संदेश

अनूपपुर। आगामी 29 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र लाने तथा शत प्रतिशत वोटिंग कराने के उद्देश्य से सोमवार की सुबह एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल नगरवासियों को मतदान की महत्ता बताई। इंदिरा तिराहा से आरम्भ हुई रैली रेलवे फाटक होते कोतवाली चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा से भ्रमण करते हुए मुख्य बस स्टैंड में समाप्त हुई। जिपं सीईओ सरोधन सिंह, प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय डॉ. परमानंद तिवारी की अगुवाई में आयोजित इस रैली ने मतदाताओं को बताया हर एक मत महत्वपूर्ण है और यह सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। रेलवे स्टेशन परिसर में सभी सहभागियों को स्वीप नोडल सरोधन सिंह द्वारा निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी गई। स्वीप नोडल सरोधन सिंह ने कहा हर जागरूक मतदाता का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं तो मतदान करें ही साथ ही अपने परिजनों को पड़ोसियों तथा नाते रिश्तेदारों को भी प्रेरित कर मतदान के लिए कहे। लोकतंत्र को सशक्त करने में हर एक मतदाता की सहभागिता महत्वपूर्ण है। शत प्रतिशत मतदान को प्राप्त करना मतदाता जागरूकता गतिविधियों का लक्ष्य है। इस दौरान एनसीसी कैंडेट्स के साथ नगरवासियों ने भी कदम मिलाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Home / Anuppur / एनसीसी छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, दिया मतदान करने का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो