scriptकागजी दस्तावेज अधूरी, बातचीत के लिए कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचे अभिभाषक संघ सदस्य | Paper documents incomplete, Advocate union members did not reach colle | Patrika News
अनूपपुर

कागजी दस्तावेज अधूरी, बातचीत के लिए कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचे अभिभाषक संघ सदस्य

आज होगी कलेक्टर कार्यालय में विवादों पर बातचीत, नायब तहसीलदार को हटाने पर अड़ा संघ

अनूपपुरDec 04, 2020 / 11:29 am

Rajan Kumar Gupta

Paper documents incomplete, Advocate union members did not reach colle

कागजी दस्तावेज अधूरी, बातचीत के लिए कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचे अभिभाषक संघ सदस्य

अनूपपुर। कोतमा में नायब तहसीलदार और अभिभाषक संघ कोतमा सदस्यों के बीच चल रही आरोप प्रत्यारोप के जंग में ३ दिसम्बर को कलेक्टर के साथ अभिभाषक संघ सदस्यों के बीच होने वाली बातचीत नहीं हो सकी। अब यह बातचीत ४ दिसम्बर की सुबह ११ बजे से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय में होगी। माना जाता कि पूरे प्रकरण में अभिभाषक संघ कोतमा द्वारा कलेक्टर को साक्ष्य के रूप में कागजी दस्तावेज देना चाहते थे, लेकिन कागजी दस्तावेज अधूरी होने के कारण आज की वार्ता आगे के लिए टल गई। कलेक्टर से हुई बातचीत में अभिभाषक संघ सदस्यों ने ४ दिसम्बर को वार्ता पर आने की जानकारी दी है। वहीं कोतमा राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों नाराजगी के साथ अभिभाषक संघ सदस्यों द्वारा समस्त राजस्व न्यायालयों के कार्य के बहिष्कार से दूसरे दिन भी पक्षकारों की सुनवाई नहीं हो सकी। गुरूवार को अभिभाषक संघ कोतमा का दूसरा दिन रहा। कलेक्टर ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए ३ दिसम्बर को अभिभाषक संघ कोतमा को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। विदित हो कि नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी पर रिश्वत लेकर ई रजिस्ट्री के नामंातरण करने, पद-मुद्रा व वाहन का दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए अभिभाषक संघ कोतमा द्वारा नायब तहसीलदार को हटाने की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं राजस्व पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अधिवक्ता रमेश गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित व्यवहार, कर्मचारियों के साथ गाली गलौज सहित अन्य बातों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और लायसेंस निरस्त की बात उल्लेखित की गई थी। जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर अभिभाषक संघ ने २ दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ कर दी है।
————————————–

Home / Anuppur / कागजी दस्तावेज अधूरी, बातचीत के लिए कलेक्टर कार्यालय नहीं पहुंचे अभिभाषक संघ सदस्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो