scriptश्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जयंती, नगर में निकाली गई शोभायात्रा | Parashuram Jayanti celebrated with reverence and rejoicing, Shobha Yat | Patrika News
अनूपपुर

श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जयंती, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

विशेष पूजा-अर्चन बाद विशाल भंडारे का आयोजन, बाजारों में अक्षय तृतीया पर जमकर हुई खरीदारी

अनूपपुरMay 08, 2019 / 12:31 pm

Rajan Kumar Gupta

Parashuram Jayanti celebrated with reverence and rejoicing, Shobha Yat

श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया परशुराम जयंती, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

अनूपपुर। प्रत्येक वर्षो की भंाति इस वर्ष भी वैशाख शुक्ल तृतीया के अवसर पर मंगलवार 7 मई को जिलेभर में परशुराम जयंती की धूम रही। विष्णु के छठे अवतार में जन्मे भगवान परशुराम की जयंती अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धा और उल्लास के साथ अनूपपुर, चचाई, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, जैतहरी सहित अन्य स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं जगह जगह भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकालकर विशेष पूजा-अर्चनों के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनूपपुर जिला मुख्यालय के इंदिरा तिराहा स्थित अटल द्वार पर हनुमान मंदिर पर सैकडों विप्रजन एकत्रित हुए, जहां आचार्यों द्वारा भगवान परशुराम एवं हनुमान की विधिवत पूजा अर्चना की गई। वहीं हवन-आरती के बाद परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा इंदिरा चौक, रेलवे फाटक, कोतवाली चौराहा,बस स्टैंड होते हुए सामतपुर शिव मारुति मंदिर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद बाजार, रेलवे चौराहाहोकर रामजानकी मंदिर पहुंचे, जहां शोभायात्रा समापन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने जिला यातायात पुलिस व कोतवाली पुलिस तैनात रही। उल्लेखनीय है कि हिन्दू सम्प्रदाय के लिए अक्षय तृतीया एवं श्री परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ व सिद्ध तथा सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा शुभकामनाएं प्रदान की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो