scriptडायलसिस उपचार कराने शहडोल जा रहे यात्री की ट्रैन में मौत | Passenger going to Shahdol for dialysis treatment dies in train | Patrika News
अनूपपुर

डायलसिस उपचार कराने शहडोल जा रहे यात्री की ट्रैन में मौत

यात्रियों की सूचना पर अनूपपुर रेलवे प्लेटफार्म पर उतारा गया शव, पीएम उपरांत परिजनों को सुुपुर्द

अनूपपुरOct 20, 2019 / 09:27 pm

Rajan Kumar Gupta

Passenger going to Shahdol for dialysis treatment dies in train

डायलसिस उपचार कराने शहडोल जा रहे यात्री की ट्रैन में मौत

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म ३ पर १९ अक्टूबर की सुबह लगभग ९.३० बजे अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी क्रमांक डी-६ से मृतावस्था यात्री को बाहर निकाला गया। प्लेटफार्म पर प्राथमिक जांच के बाद जिला अस्पताल के लिए भेजा गया, जहां डॉटरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दी। मृतक की पहचान ४२ वर्षीय वीर बहादुर सोनी पिता चंद्रबहादुर सोनी निवासी जेलापानी चिरमिरी बैंकुंठपुर छत्तीसगढ़ बताया गया। जीआरपी पुलिस की जानकारी के अनुसार वीर बहादुर बैकुंठपुर से शहडोल की यात्रा पर ट्रेन से सफर कर रहा था, सूरजपुर में अपने किसी परिचित को किडनी खराब के कारण डायलसिस इलाज के लिए शहडोल जाने की जानकारी थी। लेकिन इसके बाद कोतमा के पास उसकी यात्रा के दौरान मौत हो गई। आसपास मौजूद यात्रियों ने घटना की जानकारी अनूपपुर रेलवे स्टेशन मास्टर को दी, जहां अनूपपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी, आरपीएफ सहित रेलवे प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर शव को बोगी से बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो