scriptबिना मास्क घर से बाहर निकले पुलिस ने काटे 18200 का जुर्माना | Police cut 18200 fine without leaving mask out of the house | Patrika News
अनूपपुर

बिना मास्क घर से बाहर निकले पुलिस ने काटे 18200 का जुर्माना

कोरोना सक्रमण से बचने दी सलाह, सुरक्षा उपायो को अपनाने कही बात

अनूपपुरMay 24, 2020 / 08:08 pm

Rajan Kumar Gupta

Police cut 18200 fine without leaving mask out of the house

बिना मास्क घर से बाहर निकले पुलिस ने काटे 18200 का जुर्माना

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचने प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के उल्लंघन में पुलिस ने थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 182 प्रकरणों में 18200 रूपए का समन शुल्क वसूल किया है। बताया जाता है कि वर्तमान में जिला प्रशासन ने बिना मास्क पहनकर घर से निकलने पर मनाही कर रखी है। साथ ही ऐसे लोगों से बिना मास्क पहनकर सार्वजनिक स्थलों पर आवाजाही करने के दौरान १०० रूपए जमुर्ना लगाने के भी निर्देश दिए हैं। जिसपर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क का वितरण करते हुए उन्हे समझाईस दी गई है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य से पहनकर बाहर निकले। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी सावधानियां बरतने की अपील की गई है उसका अनुशरण कर खुद और परिवार को सुरक्षित रखने की बात कही।
—————————————-

Home / Anuppur / बिना मास्क घर से बाहर निकले पुलिस ने काटे 18200 का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो