scriptपुलिस का जज्बा: खतरे हम पर भी उतने ही बड़े हैं, हम फिर भी आपके लिए खड़े हैं | Police spirit: The threats are equally great on us, we still stand for | Patrika News
अनूपपुर

पुलिस का जज्बा: खतरे हम पर भी उतने ही बड़े हैं, हम फिर भी आपके लिए खड़े हैं

अनूपपुर जिले का हर सिपाही बस यही चाहता है कि आप घर पर रहें और कोरोना से सुरक्षित रहें

अनूपपुरApr 01, 2020 / 08:47 pm

Rajan Kumar Gupta

Police spirit: The threats are equally great on us, we still stand for

पुलिस का जज्बा: खतरे हम पर भी उतने ही बड़े हैं, हम फिर भी आपके लिए खड़े हैं

अनूपपुर। आज पूरे विश्व के साथ कोरोना संक्रमण की समस्या से भारत भी लड़ रहा है। और बात जब शौर्य की हो वहां पुलिस का नाम न आए शायद ऐसा सम्भव नहीं। अनूपपुर जिले में भी शौर्य की कमी नहीं है, यहां के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी इस चुनौती को आगे बढक़र स्वीकारा है। यह लड़ाई मगर कुछ अलग है, यह सख्ती एवं पराक्रम से जयादा सोच बदलने की लड़ाई है। लोगों में कोरोना के खतरे को समझाने एवं उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी है। इस अलग किस्म की लड़ाई में भी सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के नेतृत्व में अपने आप को ढाला है। देश भक्ति एवं जनसेवा की भावना लिए हुए पुलिस ने पूरी सेवा एवं तत्परता से कर रही है। ऐसा नही है कि, यह वैश्विक खतरा पुलिस को छू नहीं सकता, हां पर अनुशासन से वह जरूर डरता है, थरथराता है। बस यही अनुशासन अपनाने का संदेश इन वीरों द्वारा दिया जा रहा है। अनूपपुर पुलिस का कहना है, सभी नागरिक घर पर रहें, कोरोना से बचाव के हर अनुशासन का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन इन वीरों के सहयोग एवं समर्पण का सम्मान करता है, साथ ही समस्त नागरिकों से अपेक्षा करता है कि इन वीरों के शौर्य का सम्मान करें एवं सारे निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि यह पुलिस का जज्बा है, जहां दिनभर ड्यूटी निभाने के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते गरीब, जरूरतमंदों को भोजन करा रही है, वहीं सुरक्षा व्यवस्थाओं में निरतंतता बनाई हुई है। इस विषम परिस्थितियों में हर पुलिस का जज्बा ही उनका ढाल है।
—————————————————

Home / Anuppur / पुलिस का जज्बा: खतरे हम पर भी उतने ही बड़े हैं, हम फिर भी आपके लिए खड़े हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो