scriptपांच साल से प्राथमिक स्कूल के मार्ग बंद, कैसे पहुंचे बच्चे स्कूल | Primary school routes closed for five years, how children reach school | Patrika News
अनूपपुर

पांच साल से प्राथमिक स्कूल के मार्ग बंद, कैसे पहुंचे बच्चे स्कूल

ग्राम किरर को ग्राम पंचायत औढेरा में ही यथावत रखने ग्रामीणों ने कलेक्टर से की अपील

अनूपपुरAug 07, 2019 / 03:52 pm

Rajan Kumar Gupta

Primary school routes closed for five years, how children reach school

पांच साल से प्राथमिक स्कूल के मार्ग बंद, कैसे पहुंचे बच्चे स्कूल

अनूपपुर। साहब! ग्राम पंचायत बम्हनी बरटोला में पिछले तीस सालों से संचालित प्राथमिक स्कूल पांच सालो से रास्ते के अभाव में प्रभावित हो रही है। स्कूल आवाजाही करने वाले नौनिहाल स्कूल तक बनी पहुंच मार्ग के नहीं होने से स्कूल जाने से दूरी बना रहे हैं। कुछ सामाज के लोगों ने स्कूल जाने वाले मार्ग की जमीन को रास्ता बांधकर बाड़ी बनाकर बाधित कर दिया है। वर्तमान में नौनिहालों को अधिक दूरी घूमकर स्कूल जाना पड़ता है। इससे बच्चों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बच्चों के स्कूल पहुंच के लिए ग्रामीणों द्वारा मिट्टी का भी भराव कर रास्ता बनाया गया था, उसे भी रूंध दिया है। इससे ७-८ वर्ष पूर्व एक बच्ची के साथ बलात्कार की घटना होने से बची। इस सम्बंध में सारी जानकारी प्रशासन को देने के बाद भी आजतक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अपने बच्चों के सुरक्षित आवाजाही तथा निर्बाध शिक्षा को देखते हुए ग्रामीण फिर से प्रशासन से रास्ता खुलवाने की मांग करते हुए अपील कर रही है। यह बात बम्हनी बरटोला गांव के आधा सैकड़ा से अधिक पहुंचे ग्रामीणों ने साप्ताहिक जनुसनवाई के दौरान कलेक्टर से कही। ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित जमीन अतिक्रमणकारी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन कार्रवाई में टालमटोल करता है। जिसके कारण उनकी शिकायतों पर आजतक अमल नहीं हो सका है। वहंी ग्राम पंचायत औढेरा के ग्राम किरर के ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम पंचायत औढेरा में किरर ग्राम को यथावत रखने की अपील की। ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों को सूचना मिली है कि ग्राम पंचायत का परिसीमन हो रहा है, जिसमें किरर ग्राम को बडहर में मिलाकर एक ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है। इसमें किरर ग्राम के लोगों को आपत्ति है। आपत्ति इस बात की है कि किरर से बडहर की दूरी लगभग ८ किलोमीटर है। जंगल के बीच रास्ता है और उसी रास्ते से जंगली जानवरो की आवाजाही में जान-माल का खतरा बना रहता है। किरर से ग्राम पंचायत औढेरा लगा हुआ है। और गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा भी है। ग्राम किरर के लोग अपने ग्राम का मुख्यालय औढेरा ही चाहते हैं। जिस पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत की व्यवस्थाओं के अनुरूप तथा ग्रामीणों की मांग के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार ६ अगस्त को लगभग 41 लोगों ने कलेक्टर के सामने अपनी समस्या रखी। इसमें ग्राम अमगवां पुष्पराजगढ़ निवासी बुधवरिया बाई पति नारायण सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से हटाने पर जांच की मांग, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर बस्ती में अध्यापक किशन लाल साहू ने वेतन दिलाए जाने के संबंध में, लहसुई कैम्प वार्ड नम्बर 13 कोतमा निवासी अनीत कुमार बैगा ने रोजगार दिलाने के संबंध में, ग्राम बरबसपुर निवासी अमोल सिंह भैना पिता रामविशाल भैना ने कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण का किस्त दिलाने के संबंध में आवेदन दिए।

Home / Anuppur / पांच साल से प्राथमिक स्कूल के मार्ग बंद, कैसे पहुंचे बच्चे स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो