scriptरेस्क्यू किए गए भालू की उपचार के दौरान हुई मौत | Rescued bear dies during treatment | Patrika News
अनूपपुर

रेस्क्यू किए गए भालू की उपचार के दौरान हुई मौत

वन अमले ने पीएम के बाद कराया अंतिम संस्कार

अनूपपुरJul 29, 2021 / 11:46 pm

Rajan Kumar Gupta

Rescued bear dies during treatment

रेस्क्यू किए गए भालू की उपचार के दौरान हुई मौत

अनूपपुर । वन मंडल अनूपपुर के कोतमा वन क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर बीट में गोविंदा कॉलोनी के पुराने खंडहर नुमा स्थल पर 25 जुलाई की सुबह एक वयस्क नर भालू उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष गंभीर रूप से बीमार स्थिति में खंडहर में देखे जाने पर आम नागरिकों द्वारा कोतमा वन विभाग को सूचित किया गया । जिस पर वन विभाग की टीम ने भालू के बीमार होने की आशंका व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई । जिसके पश्चात सोमवार की शाम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का रेस्क्यू दल डॉ नितिन गुप्ता एवं दो अन्य पशु चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से बीमार भालू का रेस्क्यू कर पिंजड़े में रखकर वन कार्यालय कोतमा ला कर उपचार किया गया । जहाँ देर रात तक चले उपचार के दौरान बीमार भालू की मौत हो गई । जिस पर मंगलवार की सुबह पशु चिकित्सकों द्वारा म्रत भालू के शव का परीक्षण कर कुछ अंश के परीक्षण हेतु बाहर भेजे जाने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भालू का दाह संस्कार किया गया।इस दौरान उप वन मंडल अधिकारी अनूपपुर मान सिंह मरावी, वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा परिवेश सिंह भदौरिया, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता, कोतमा के पशु चिकित्सक डॉक्टर बीवी चौधरी ,जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल कोतमा सर्प प्रहरी हरिवंश प्रसाद पटेल परिक्षेत्र सहायक जेएलधारवे,दिलीप मोगरे सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे ।

Home / Anuppur / रेस्क्यू किए गए भालू की उपचार के दौरान हुई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो