scriptनवगठित नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पुन: 24 सितम्बर को | Reservation of wards of newly constituted city council on 24 September | Patrika News
अनूपपुर

नवगठित नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पुन: 24 सितम्बर को

बनगवां (राजनगर), नगर परिषद डूमरकछार एवं नगर परिषद डोला का किया जाना था आरक्षण

अनूपपुरSep 23, 2020 / 08:57 pm

Rajan Kumar Gupta

Reservation of wards of newly constituted city council on 24 September

नवगठित नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पुन: 24 सितम्बर को

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद बनगवां (राजनगर), नगर परिषद डूमरकछार एवं नगर परिषद डोला के वर्ष 2020 में होने वाले निर्वाचन के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पुन: गुरूवार 24 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय में की जाएगी। नगर परिषद बनगवां (राजनगर) के लिए वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई सुबह11 से, नगर परिषद डूमरकछार के लिए वार्डों का आरक्षण दोपहर 12 बजे से तथा नगर परिषद डोला के लिए दोपहर 1 से की जाएगी। कलेक्टर ने नवगठित नगर परिषद बनगवां (राजनगर), नगर परिषद डूमरकछार एवं नगर परिषद डोला के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई संपन्न कराए जाने डिप्टी कलेक्टर ऋषि कुमार सिंघई (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्य में प्रभारी अधिकारी के सहयोग के लिए सीएमओ अनूपपुर हरिओम वर्मा की ड्यिूटी लगाई है। विदित हो कि वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत डोला, डूमरकछार और बनगवां को नगरपरिषद बनाए जाने की घोषणा की थी, जिसके बाद बाद में परिसिमन कराया गया था और अब वार्ड आरक्षण किया जाना है।
————————————————————

Home / Anuppur / नवगठित नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई पुन: 24 सितम्बर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो