scriptजल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री | Role of tribal society for conservation of water, forest and land is c | Patrika News
अनूपपुर

जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री

गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट के 18वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए पंचायत मंत्री

अनूपपुरJan 16, 2020 / 11:22 pm

Rajan Kumar Gupta

,Role of tribal society for conservation of water, forest and land is c

जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री,जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री

अनूपपुर। ‘जल, जंगल, जमीन के साथ ही वन सम्पदा के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय है। पुरातन संस्कृति को सहेजकर रखने वाला आदिवासी समाज अपनी परम्पराओं के लिए जाना जाता है। प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के साथ ही आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।’ यह बात मप्र सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में अमरकंटक में गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट मूल निवासी समाज के मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 18 वें वर्ष के मेला सम्मेलन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। मंत्री ने कहा कि गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से गोंड़ी संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य समाज को नई दिशा देंगे तथा समाज अपनी परम्पराओं को कायम रखते हुए प्रदेश व देश की उन्नति में सहायक होगा। उन्होंने दादा हीरा सिंह मरकाम के 78 वें जन्म दिवस पर बधाई दी। पंचायत मंत्री ने गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट द्वारा सौंपे गए मांग पत्र जिसमें अमरकूट अमरकंटक की पावन धरा में प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले सभा सम्मेलन स्थल की 20 एकड़ भूमि को आरक्षित किए जाने, सभा सम्मेलन स्थल के देवठाना से नर्मदा डेम से कपिला संगम तक देव स्थान पर आने-जाने के लिए सुगम मार्ग का निर्माण करने व सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन बनाए जाने की मांग की, जिसपर मंत्री ने मुख्यमंत्री से बातचीत का आश्वस्त किया। इस अवसर पर दादा हीरा सिंह मरकाम, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, विधायक कोतमा सुनील सराफ, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, गंगा सिंह पट्टा सहित अन्य गणमान्य शामिल रहे। विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया कि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उन्हें दूरभाष पर जानकारी दी है कि एक करोड़ की लागत से अमरकंटक क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
——————-

Home / Anuppur / जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो