scriptशहडोल सांसद ने लोकसभा में नागपुर तक सीधी सेवा ट्रेन चलाने की मांग | Shahdol MP demanded to run direct service train till Nagpur in Lok Sab | Patrika News
अनूपपुर

शहडोल सांसद ने लोकसभा में नागपुर तक सीधी सेवा ट्रेन चलाने की मांग

जबलपुर और कटनी सम्पर्क के लिए दैनिक ट्रेन संचालन की अपील

अनूपपुरSep 23, 2020 / 09:40 pm

Rajan Kumar Gupta

Shahdol MP demanded to run direct service train till Nagpur in Lok Sab

शहडोल सांसद ने लोकसभा में नागपुर तक सीधी सेवा ट्रेन चलाने की मांग

अनूपपुर। शहडोल सम्भाग से नागपुर तक के लिए सीधी ट्रेन सेवा की दशको से क्षेत्र में हो रही मांग पर २२ सितम्बर को लोक सभा सत्र के दौरान शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने नागपुर तक ट्रेन चलाने की मांग रखी। साथ ही वर्तमान में कोरोना संकट के दौरान बिलासपुर-कटनी रेल खंड में बंद सवारी गाडिय़ों में एक दैनिक सवारी को कटनी और जबलपुर तक सम्पर्क रूप में संचालन की रेलवे से अपील की, ताकि शहडोल संसदीय क्षेत्रवासियों को कटनी और जबलपुर तक आने में परेशानियों का सामना न करना पड़ा। सदन में सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरा लोकसभा क्षेत्र शहडोल जनजातीय बहुल क्षेत्र है। मेरे क्षेत्र में कोयले की बहुत सी खदानें हैं। जिसके कारण अलग-अलग राज्यों के लोग यहां आकर कार्य करते हुए निवासरत हैं। इस क्षेत्र के लोगों के लिए नागपुर चिकित्सा का प्रमुख केन्द्र है। बड़ी संख्या में यहां से लोग इलाज करवाने नागपुर जाते हैं। आवागमन के लिए सीधी ट्रेन सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से रेल मंत्री से मांग की है कि कटनी- बिलासपुर मार्ग से होकर नागपुर सीधी ट्रेन सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण संसदीय क्षेत्र से जुड़े मुख्य शहर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर से कनेक्टिविटी के लिए पूर्व मे संचालित किसी एक दैनिक ट्रेन को आरंभ किया जाए। इस क्षेत्र की सभी सवारी ट्रेनें कोरोना महामारी के कारण बन्द हैं। संसदीय क्षेत्र के लिए रेल सेवा प्रारंभ करने की हिमाद्री सिंह की पहल का लोगों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि अगर नागपुर तक ट्रेनों की आवाजाही होती है तो शहडोल सम्भाग के मरीजों का इलाज कम समय और कम खर्च में आसानी से सम्भव हो पाएगा। वर्तमान में सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण मरीजों को ही नागपुर तक ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही अर्थ भी अधिक खर्च हो जाता है।
———————————————-

Home / Anuppur / शहडोल सांसद ने लोकसभा में नागपुर तक सीधी सेवा ट्रेन चलाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो