scriptछात्रवृत्ति और आवास भत्ता नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन | Students and students protesting over not getting scholarship and hous | Patrika News
अनूपपुर

छात्रवृत्ति और आवास भत्ता नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरDec 08, 2019 / 07:52 pm

Rajan Kumar Gupta

Students and students protesting over not getting scholarship and hous

छात्रवृत्ति और आवास भत्ता नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में अध्यनरत अनुसूचितजन जाति बीए, बीएससी, एमए, एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने 2018-19 शिक्षा सत्र समाप्त हो जाने के बाद भी अबतक छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ता नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जहां ७ दिसम्बर को अपनी मांगों को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सडक़ पर उतर आए, जहां तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार टीआर नाग को मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में आरोप लगाए कि अपनी मांग को लेकर कई बार महाविद्यालय प्रशासन से मांग को लेकर गुहार लगाई। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को चेताया गया कि अगर 15 दिवस के भीतर मांगें पूरी नहीं हुई तो छात्र संघ मजबूर होकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। छात्रों का कहना है कि पिछले डेढ साल से छात्रों द्वारा लगातार मांग किए जाने के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अनदेखी बरती गई। तहसीलदार ने छात्रों को आश्वस्त कर बताया कि वे पत्राचार कर भुगतान सम्बंधी जानकारी लेंगे। वहीं प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ अमृतलाल झारिया का कहना है कि पोर्टल नहीं खुलने से छात्रवृति की समस्या हो रही है। इसका पूरा संचालन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से होता है। इसकी जानकारी मैं कलेक्टर को मीटिंग में अवगत करा चुका हूं।

Home / Anuppur / छात्रवृत्ति और आवास भत्ता नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो