scriptछात्रों ने जाना सीएसआर कार्य प्रणाली, पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण | Students learned the CSR working system, the educational tour of the p | Patrika News
अनूपपुर

छात्रों ने जाना सीएसआर कार्य प्रणाली, पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

छात्रों ने किया सामाजिक योगदान का आह्वान

अनूपपुरOct 16, 2019 / 08:47 pm

Rajan Kumar Gupta

Students learned the CSR working system, the educational tour of the p

छात्रों ने जाना सीएसआर कार्य प्रणाली, पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण,छात्रों ने जाना सीएसआर कार्य प्रणाली, पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के 20 छात्रों ने जैतहरी स्थित हिंदुस्तान पावर प्लांट (मोजर बेयर पावर प्लांट) का शैक्षणिक भ्रमण कर यहां की सीएसआर संबंधी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कॉरपोरेट के सामाजिक क्षेत्र में योगदान को बढ़ाने और इसे समाज के वंचित वर्ग तक पहुंचाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने कंपनी के सीएसआर अधिकारियों से उनकी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। डिप्टी मैनेजर कुमार सत्यम् सलिल ने बताया कि कंपनी स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, कौशल विकास, पर्यावरण और जल संसाधन के संरक्षण के लिए नियमित रूप से कार्यरत है। सचिन ने जल संचयन और इससे निकटवर्ती क्षेत्रों की फसलों पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में बताया। अतुल कुमार शुक्ला ने समाज की संरचना और इसमें स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख बिंदुओं पर कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। शोभा ने कंपनी द्वारा महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पॉर्लर सहित अन्य प्रशिक्षण देने के बारे में जानकारी प्रदान की। छात्रों में एमए सामाजिक कार्य विभाग के 20 छात्र शामिल थे। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय वाघ ने इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विश्वविद्यालय और इंडस्ट्री के मध्य संवाद को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया।

Home / Anuppur / छात्रों ने जाना सीएसआर कार्य प्रणाली, पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो