scriptछात्रों ने रैली निकाल दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश | Students took out the rally, the message of road safety rallyral r | Patrika News
अनूपपुर

छात्रों ने रैली निकाल दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

नगर भ्रमण कर पोस्टर व पम्पलेट वितरण कर हेलमेट लगाने की अपील

अनूपपुरJan 18, 2020 / 04:24 am

Rajan Kumar Gupta

Students took out the rally, the message of road safety rallyral r

छात्रों ने रैली निकाल दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

अनूपपुर। यातायात पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सडक़ सुरक्षा सप्ताह अभियान के छठवें दिन १६ जनवरी को विभिन्न स्कूलों के लगभग २०० छात्र-छात्रों ने रैली निकाल सडक़ सुरक्षा के प्रति नियमों के पालन करने नगरवासियों से आह्वन किया। वहीं बाइक और कार-जीप चलाने वाले चालकों से हेलमेट लगाने, तीन सवारी नहीं बैठाने सहित कार-जीप सहित सभी वाहन चालकों को वाहन सम्बंधी दस्तावेज साथ रखने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, रात के समय अपर डीपर का प्रयोग करने, यातायात संकेतको का पालन करने तथा सडक़ नियमों से जुड़े लगभग १६ बिन्दूओं के नियम के अनुसार वाहन चलाने की अपील की। छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों से बच्चों के हाथो बाइक व भारी वाहन नहीं देने की भी अपील की। रैली नगर के मुख्य सडक़ों के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, इंदिरा तिराहा के साथ अन्य वार्डो की गलियों से गुजरी, जहां छात्र-छात्रों ने पम्पलेट, बैनर पोस्टर तथा संवाद के साथ यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। इस मौके पर यातायात पुलिस जवानों ने भी आती जाती बाइक सवारों से यातायात नियमों के पालन व बिना हेलमेट नहीं चलने की समझाईश दी। विदित हो कि यातायात पुलिस द्वारा ११ जनवरी से १७ जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मना रही है। जिसमें प्रथम दिन ही पुलिस बाइक सवार तथा ऑटो चालकों ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा नियमों के सम्बंध में जागरूता रैली निकाली थी। वहीं यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी प्रदान करते हुए अभिभावकों से नियमों के पालन कराने संकल्प दिलाया था।
————————–

Home / Anuppur / छात्रों ने रैली निकाल दिया सडक़ सुरक्षा का संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो