scriptशिक्षकों और छात्रों ने मनाया उत्कल स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत | Teachers and students celebrated Utkal Foundation Day, presented color | Patrika News
अनूपपुर

शिक्षकों और छात्रों ने मनाया उत्कल स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

आईजीएनटीयू में ओडि़शा की विविध सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित

अनूपपुरApr 03, 2019 / 12:15 pm

Rajan Kumar Gupta

Teachers and students celebrated Utkal Foundation Day, presented color

शिक्षकों और छात्रों ने मनाया उत्कल स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में सोमवार को शिक्षकों और छात्रों ने ओडिशा का स्थापना दिवस उत्कल दिवस के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्रों की मनोहारिणी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. टीवी कटटमनी ने किया। उन्होंने ओडि़शा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए देश की प्रगति में इसके योगदान का उल्लेख किया। उनका कहना था कि ओडि़शा न सिर्फ अपने एतिहासिक स्थानों और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है, बल्कि समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समेटे यह प्रदेश अपने विशिष्ट खानपान के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने विश्वविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अन्य प्रदेशों के छात्रों को एक-दूसरे की संस्कृति समझने का अवसर प्राप्त होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का प्रारंभ अपूर्बा और अनुपमा ने ओडि़शी नृत्य से किया। जयाप्रिया, अपूर्बा, सिवानी, अरूणाशु, सोनालिका, आलोक, अंकित, सौम्या, कुनाल, डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा और प्रो. एसआर पाढ़ी ने कर्णप्रिय वंदे उत्कल जननी गाना प्रस्तुत किया। ओडि़शी फ्यूजन की प्रस्तुति अपूर्बा, अनुपमा, ऋचा, प्रप्ति और सोनालिका ने दी। ओडि़शा का परंपरागत नृत्य अपूर्बा, दिशा, ऋचा, लोविना, सुदिप्ता, सौम्या, प्रप्ति, सत्यप्रिया, अनुपमा और सोनालिका ने प्रस्तुत किया। प्रो. एसआर पाढ़ी का गाना और दिशा, सोनालिका, ऋचा, नितिश, लिकुन, रूप, देब, सिवानी, सौम्या, प्रप्ति और सेनजल का आधुनिक नृत्य ने सभी की प्रशंसा पाई। इससे पूर्व प्रो. नरोत्तम गान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ओडि़शा के देश की प्रगति में योगदान का उल्लेख किया। कार्यक्रम में भारती कटटीमनी, वित्ताधिकारी सीएमए ए. जेना, प्रो. एसके बराल, डॉ. जितेंद्र मोहन मिश्रा, डॉ. ज्ञानेंद्र राउत, डॉ. जीएस महापात्रा, डॉ. कुमकुम कस्तूरी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। प्रो. प्रसन्ना कुमार सामल ने धन्यवाद दिया।

Home / Anuppur / शिक्षकों और छात्रों ने मनाया उत्कल स्थापना दिवस, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो