scriptचुनाव आचार संहिता के जायजा में प्रशासनिक अधिकारी उतरे सडक़ों पर एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई | The action taken under the MV Act on the road down the administrative | Patrika News
अनूपपुर

चुनाव आचार संहिता के जायजा में प्रशासनिक अधिकारी उतरे सडक़ों पर एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई

राजनीतिक पार्टियों के चिह्न से सजी वाहनों के उतारे प्लेट व झंडा

अनूपपुरMar 12, 2019 / 08:44 pm

Rajan Kumar Gupta

The action taken under the MV Act on the road down the administrative

चुनाव आचार संहिता के जायजा में प्रशासनिक अधिकारी उतरे सडक़ों पर एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई

अनूपपुर। लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता के तहत की जा रही कार्रवाईयों के जायजे में रविवार की रात अनूपपुर नगर का भ्रमण किया। जिसमें कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शिरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों के वाहनों का निकाला काफिला, कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए सामतपुर तिराहा, कोतवाली तिराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, अमरकंटक तिराहा, इंदिरा तिराहा होते अन्य स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक पार्टियों के रंग में रंगी पद वाली संकते बोर्ड, पार्टी के झंडे सहित अन्य संकेत वालों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल संकेतको उतरवाया व एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। प्रशासनिक अधिकारियों के मुख्य बाजार में उतर कर की गई कार्रवाई के बाद वाहन चालकों व मालिकों में हडक़म्प मच गया। राजनीतिक पार्टियों से सम्बंधित वाहन चालकों ने वाहनों को रोककर झंडा, व नम्बर प्लेट भी उतार दिए। बताया जाता है कि अधिकारियों ने मुख्य नगरीय बाजार क्षेत्र में लगभग आधा घंटे तक निरीक्षण का कार्य किया तथा आसपास लगे वाहनों की जांच भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने नगर के विभिन्न तिराहों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे झंडे, पोस्टरों को उतराने के निर्देश नगरपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना था कि जिले मे सार्वजनिक संपत्ति में किसी भी प्रकार के विरूपण को हटाने का कार्य किया जा रहा है। किसी निजी संपत्ति में भी किसी भी प्रकार का प्रचार कार्य संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा। संपत्ति विरूपित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी एवं विरूपण हटाने में हुआ व्यय भी वसूला जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों से नियमित भ्रमण कर आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों व राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Home / Anuppur / चुनाव आचार संहिता के जायजा में प्रशासनिक अधिकारी उतरे सडक़ों पर एमवी एक्ट के तहत की कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो