scriptकुपोषण पर कलेक्टर ने समस्त सुपरवाईजर और सीडीपीओ की बुलाई बैठक | The Collector convenes the convening of all the Supervisors and CDPO o | Patrika News
अनूपपुर

कुपोषण पर कलेक्टर ने समस्त सुपरवाईजर और सीडीपीओ की बुलाई बैठक

आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए उपलब्ध हो सुविधाएं

अनूपपुरMay 21, 2019 / 12:48 pm

Rajan Kumar Gupta

The Collector convenes the convening of all the Supervisors and CDPO o

कुपोषण पर कलेक्टर ने समस्त सुपरवाईजर और सीडीपीओ की बुलाई बैठक

अनूपपुर। जिले में कुपोषण के बढ़ते आंकड़े तथा भर्ती की सुस्ती पर पत्रिका की लगातार खबर पर अब कलेक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान महिला और बाल विकास विभाग अधिकारी से जल्द ही समस्त सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सुरपरवाइजर व सीडीपीओ की उपस्थिति में निरीक्षण के मापदंडो एवं प्रतिवेदन की प्रक्रिया की वृहद समीक्षा की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने जिले मे कुपोषण से बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध मे सीएमओ अनूपपुर कार्यालय से लंबित कार्रवाई को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा आंगनवाड़ी गतिविधियों के नियमित रूप से एवं निर्धारित मानको के आधार पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण आवश्यक है। उनका कहना था कि बचपन में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए किए गए प्रयास आगामी पीढ़ी को स्वस्थ एवं योग्य नागरिक बनाने के लिए सर्वाधिक कारगर हैं। इसी मंशा से जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता सिंह को समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श रूप मे विकसित करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रारम्भिक तौर में 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों का इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। बेहतर क्रियान्वयन होने पर इस प्रयोग में जिले के अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रो को भी क्रमानुसार शामिल किया जाएगा। विदित हो जिले में कुपोषण के १०३९१ बच्चों तथा अतिकुपोषण में ७७० बच्चों में मात्र ७१ अतिकुपोषित बच्चों को जिले के पांच विभिन्न पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपचार किया जा रहा है। शेष ६९९ अतिकुपोषित बच्चें इस उपचार से वंचित है। जबकि कुपोषित १०३९१ बच्चों पर स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग अमले की नजर ही नहीं पहुंची है। इससे पूर्व भी जैतहरी में आयोजित चौपाल में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों के परीक्षण, भर्ती सहित अन्य पर जानकारियां ली थी, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए जवाब से कलेक्टर संतुष्ट नहीं हुए। जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मैदानी अमले को बेहतर प्रशिक्षित करने निर्देशित किया था।

Home / Anuppur / कुपोषण पर कलेक्टर ने समस्त सुपरवाईजर और सीडीपीओ की बुलाई बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो