scriptविधायक बोले आश्वासनों से नहीं चलेगा काम अब होगा सीधा संवाद | Patrika News
अनूपपुर

विधायक बोले आश्वासनों से नहीं चलेगा काम अब होगा सीधा संवाद

पड़मनिया में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, हुआ समाधान

अनूपपुरAug 02, 2019 / 03:46 pm

Rajan Kumar Gupta

The legislator will not say the assurances will work now.

विधायक बोले आश्वासनों से नहीं चलेगा काम अब होगा सीधा संवाद

अनूपपुर। ‘आमजनो की समस्याओं को उनके द्वार जाकर निदान करना उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझना तथा शासन एवं आमजनों के बीच की दूरी को समाप्त करना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का लक्ष्य है।’ यह बात विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने पडमनिया में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरूवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में कही। जिसमें आसपास के १० ग्राम पंचायत खरसोल, गिजरी, धुराधर, सरफा, पड़मनिया, मि_ुमहुआ, बिजौरा, बड़ी तुम्मी, कोड़ार एवं कुम्हनी पंचायतों ग्रामीण शामिल हुए। विधायक ने कहा सरकार की सोच जनता की समस्याओं का त्वरित निदान करने की है इसके साथ ही न्याय और अधिकारों की प्राप्ति के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए नियमित रूप से ग्रामों में जाकर ही शिविरों के माध्यम से कार्यालय लगेंगे। बैगा जनजाति को मिलने पोषण अनुदान को समय से लाभार्थियो को उपलब्ध कराने नियमित रूप से प्रयास कर सुचारू व्यवस्था बनाई गई है। सम्पूर्ण पुष्पराजगढ़ में आवागमन सुविधा के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। अमदरी में सब स्टेशन आने से विद्युत समस्याओं का निदान होगा साथ ही क्षेत्र में नवीन पीएचसी का लाभ भी मिलेगा। 9 अगस्त को राजेंद्रग्राम में विश्व आदिवासी दिवस पर बैगा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पढ़े लिखे युवा बैगा एवं जनजाति समूह के लोगों का पंजीयन कर उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर शहडोल कमिश्नर आरबी प्रजापति ने सभी जिला अधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। शिविर में जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह, पूर्व विधायक एवं कृषि स्थायी समिति सभापति सुदामा सिंह सिंग्राम, जप पुष्पराजगढ़ उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, सीईओ जिपं सरोधन सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स: प्रत्येक बुधवार पड़मनिया लगेगी नायब तहसीलदार कोर्ट
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पड़मनिया क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह पूर्व से सक्रिय होकर समस्या प्राप्त कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए थे। इसमें मुख्य रूप से हैंडपम्प की मांग एवं आवागमन साधनो की समस्या की बात सामने आई। कलेक्टर ने कहा भूमिगत जल स्तर कम होने के कारण सतही जल का प्रयोग उपयुक्त है। इसलिए क्षेत्र के लिए किरगी एवं दमहेड़ी की तर्ज पर जल निगम के माध्यम से जल प्रदाय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवागमन साधनो के लिए क्षेत्र के युवाओं को वाहन सेवा प्रदान करने के लिए वाहन क्रय मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुदान एवं ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्व प्रकरणो के शीघ्र निराकरण पड़मनिया में हर बुधवार को नायब तहसीलदार कोर्ट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों से कृषि के साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मत्स्यपालन आदि को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
———————————————————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो