scriptविधायक ने कहा पशुधन हमारी आजीविका का महत्वपूर्ण स्त्रोत | The MLA said that livestock is an important source of our livelihood | Patrika News
अनूपपुर

विधायक ने कहा पशुधन हमारी आजीविका का महत्वपूर्ण स्त्रोत

आजीविका मिशन अंतर्गत पशु सखियों का प्रशिक्षण संपन्न, प्रशिक्षण में शामिल हुए पुष्पराजगढ़ विधायक

अनूपपुरDec 10, 2019 / 09:10 pm

Rajan Kumar Gupta

The MLA said that livestock is an important source of our livelihood

विधायक ने कहा पशुधन हमारी आजीविका का महत्वपूर्ण स्त्रोत

अनूपपुर। मप्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत पुष्पराजगढ़ विकासखंड में पशु-सखी का 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक पवित्र सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बेनिबारी में किया गया। प्रशिक्षण में अनुपपुर जिले के समस्त विकासखंडों से महिला सामुदायिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में पशुपालन सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां, पशु टीकाकरण, नस्ल सुधार, पशु आहार, प्रजनन, रोग नियंत्रण सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को उपस्थित रहे। विधायक ने कार्यक्रम की प्रशंसा की गई एवं बताया कि मैं एक किसान का बेटा हूं। मेरे घर में भी पशु है , इसलिए मैं बेहतर देखभाल, रोगोपचार आदि विषयों से भलीभाति अवगत हूं। जिस तरह इंसान के खाने पीने से लेकर सोने तक की दिनचर्या होती है, ठीक उसी तरह पशुओं को भी वैसी ही जरूरत होती है। फर्क सिर्फ इतना है कि हम बोल सकते है और वे बोल नहीं सकते है। उनकी जरूरतों और इशारो को हमें समझना होगा। क्योंकि ये पशुधन हमारी ग्रामीण जनता के आजीविका में बहुत महत्वूपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रशिक्षण का आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया।

Home / Anuppur / विधायक ने कहा पशुधन हमारी आजीविका का महत्वपूर्ण स्त्रोत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो