scriptसड़क बना रही जेसीबी मशीन ने मजदूर को कुचला, दबकर मौत | The road maker JCB machine crushed the laborer, drowning | Patrika News
अनूपपुर

सड़क बना रही जेसीबी मशीन ने मजदूर को कुचला, दबकर मौत

मौके पर उपस्थित कंपनी के कर्मचारी अधिकारी हुए फरार

अनूपपुरMay 11, 2019 / 12:45 pm

Rajan Kumar Gupta

The road maker JCB machine crushed the laborer, drowning

सड़क बना रही जेसीबी मशीन ने मजदूर को कुचला, दबकर मौत

अनूपपुर। जैतहरी थानांतर्गत जैतहरी से बैहार(राजेन्द्रग्राम) तक बनाई जा रही सड़क में शुक्रवार १० मई की सुबह ५ बजे गोबरी गांव में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन के ऑपरेटर की लापरवाही से सड़क निर्माण में लगे मजदूर २५ वर्षीय मनोज राठौर उर्फ खेमचंद्र पिता भूपत सिंह निवासी गोबरी की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर उपस्थित सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी व मजदूर मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने घटना की सूचना जैतहरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस १०८ के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जैतहरी उप निरीक्षक हरिशंकर शुक्ला ने बताया कि जैतहरी से राजेन्द्रग्राम सड़क का निर्माण जीआरटीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है,। शुक्रवार की सुबह सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था, इसी दौरान जेसीबी मशीन ऑपरेटर की लापरवाही से सड़क निर्माण में लगे मजदूर मनोज राठौर के ऊपर मशीन चढ़ गया। जहां मशीन के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी ऑपरेटर सहित सड़क निर्माण में लगे अधिकारी कर्मचारी मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी ले जाया गया। जहां उसे मृत बताया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————————————————————-

Home / Anuppur / सड़क बना रही जेसीबी मशीन ने मजदूर को कुचला, दबकर मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो