scriptबारिश के पानी में वार्ड की सडक़ बन गई दरिया, जलनिकासी के अभाव में पैदल चलना हुआ दुभर | The road to the ward became rainy in rain water, due to lack of draina | Patrika News
अनूपपुर

बारिश के पानी में वार्ड की सडक़ बन गई दरिया, जलनिकासी के अभाव में पैदल चलना हुआ दुभर

नाली की प्रस्तावित योजना पर जिपं से नहीं मिली रही अनुमति, कलेक्टर से सचिव करेंगे नाली निर्माण की अपील

अनूपपुरSep 14, 2019 / 03:59 pm

Rajan Kumar Gupta

The road to the ward became rainy in rain water, due to lack of draina

बारिश के पानी में वार्ड की सडक़ बन गई दरिया, जलनिकासी के अभाव में पैदल चलना हुआ दुभर

बारिश के पानी में वार्ड की सडक़ बन गई दरिया, जलनिकासी के अभाव में पैदल चलना हुआ दुभर
नाली की प्रस्तावित योजना पर जिपं से नहीं मिली रही अनुमति, कलेक्टर से सरपंच करेंगे नाली निर्माण की अपील
अनूपपुर। अनूपपुर के वेंकटनगर ग्राम पंचायत का वार्ड क्रमांक १२ पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश में जलमग्न सा बना हुआ है। वार्ड की मुख्य सडक़ पर लगभग आधा फीट मोटी पानी का बहाव हो रहा है। जिस सडक़ के दोनों छोर बसे परिवार व मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति प्रत्येक बारिश के उपरांत बन आती है। लेकिन बारिश से होने वाले जलभराव की निकासी के लिए ग्राम पंचायत लापरवाह बना हुआ है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा सडक़ के दोनों छोर पर नाली निर्माण के दिए प्रस्ताव पर जिला पंचायत कार्यालय द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है। शेष रही सही कसर ग्रामीणों द्वारा सडक़ किनारे छूटे शासकीय भूमि पर कब्जा जमाकर ग्राम पंचायत के जलनिकासी प्रयासों को रोक दिया है। जिसके कारण हरेक बारिश के उपरांत वार्ड १२ की सडक़ दरिया जैसी नजर आने लगती है। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर के आसपास के वार्डो में सीसी सडक़ का निर्माण कराया गया है। वार्ड क्रमांक १२ में भी सीसी सडक़ बनी हुई है, लेकिन यहां सडक़ की उंचाई कम कर नीचे कर दिया गया है। जिसके कारण अन्य वार्डो से आने वाला बारिश का पानी यहां जमा हो जाता है और वार्डवासियों की मुसीबत बन जाता है। ग्राम पंचायत सचिव सुंदर सिंह का कहना है कि सीसी सडक़ के दोनों छोर पर ६-६ फीट शासकीय भूमि है, लेकिन ग्रामीणों ने इसपर ईंट-सीमेंट की ढालई कर कब्जा कर लिया है। जल निकासी के लिए खुदाई के लिए जाने पर ग्रामीण मनाही करते हुए सडक़ किनारे से खुदाई की बात कहते हैं। लेकिन सडक़ किनारे की खुदाई होने पर वाहन चालक सहित पदैल यात्री के लिए खतरनाक साबित होगा। इसके लिए कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी कलेक्टर से अपील का प्रयास किया गया। लेकिन कलेक्टर के बीमार होने के कारण समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। पुन: कलेक्टर से वार्ड के लिए१ किलोमीटर लम्बी प्रस्तावित नाली निर्माण के आवंटन तथा वर्तमान में जलनिकासी के लिए शासकीय भूमि खाली कराने की अपील की जाएगी।

Home / Anuppur / बारिश के पानी में वार्ड की सडक़ बन गई दरिया, जलनिकासी के अभाव में पैदल चलना हुआ दुभर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो