scriptपति-पत्नी के बीच था विवाद, जांच करने गई पुलिस ने मांगे पैसे युवक ने लगा ली फांसी | There was a dispute between the husband and wife, the police asked for | Patrika News
अनूपपुर

पति-पत्नी के बीच था विवाद, जांच करने गई पुलिस ने मांगे पैसे युवक ने लगा ली फांसी

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया आरोप, पेड़ से छह घंटे तक लटकी रही युवक की लाश

अनूपपुरDec 12, 2019 / 08:12 pm

Rajan Kumar Gupta

पति-पThere was a dispute between the husband and wife, the police asked forत्नी के बीच था विवाद, जांच करने गई पुलिस ने मांगे पैसे युवक ने लगा ली फांसी

पति-पत्नी के बीच था विवाद, जांच करने गई पुलिस ने मांगे पैसे युवक ने लगा ली फांसी

अनूपपुर। कोतवाली थाना से १२ किलोमीटर दूर पसला गांव में ११ दिसम्बर की सुबह पुलिसकर्मी द्वार पैसे की मांग तथा उसकी पूर्ति में असमर्थ रहे युवक लगभग ३४ वर्षीय युवक बिसाहूलाल सिंह गोंड पिता पुरूषोत्तम सिंह गोंड ने पुलिस कार्रवाई के डर से आम के पेड़ से फंासी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सुबह लगभग १० बजे के आसपास की बताई जाती है। युवक की फांसी लगाने की घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद कोतमा एसडीओपी एसएन प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया सिंह, थाना प्रभारी प्रफुल्ल राय तथा एफएसएल विशेष आनंद नागपुरे सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच शव उतारने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने सम्बंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ बिना शिकायत दर्ज किए शव उतारने से मनाही कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण व परिजन कार्रवाई को लेकर जिद्द पर अड़े रहे। दोपहर तक पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी रहा, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर कार्रवाई के प्रति आश्वस्त किया। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने शव को शाम ४ बजे पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि परिजनों की शिकायत में पुलिसकर्मी द्वारा पैसे की मांग बताई गई है। इसमें मृतक की पत्नी गुड्डीबाई द्वारा पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला द्वारा की जा रही थी। शिकायत पर जांच के निर्देश दिए गए हैं, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल राय ने बताया कि मृतक बिसाहूलाल सिंह गोंड की पत्नी गुड्डी बाई ने ४ दिसम्बर को अपने पति के खिलाफ थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि ४ दिसम्बर को जब वह खाना पका रही थी तो उसके पति ने उससे पानी की मांग की, जहां पत्नी ने कहा मैं अभी खाना पका रही हूं, खुद ही पानी ले लो। जिसके बाद पति ने गुस्से में आकर उसकी पिटाई कर दी। घटना और शिकायत के बाद महिला अपने मायके मानपुर पोंडी अनूपपुर चली आई थी। मृतक के भाई उत्तम सिंह और ग्रामीणों का आरोप है कि ४ दिसम्बर की शिकायत में ६ दिसम्बर को पुलिसकर्मी श्याम शुक्ला जांच के लिए आए थे। इसके बाद पुन: ११ दिसम्बर की सुबह आए और पैसे की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मी ने १० हजार रूपए की मांग की थी, जिसमें पैसे नहीं होने पर तत्काल मृतक बिसाहूलाल सिंह ने अपने पुत्र से ३०० रूपए देने को कहा। लेकिन पुलिसकर्मी ने उसके साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार अपनाते हुए पैसे की मांग की। घर में पैसा नहीं होने पर उसने गांव से पैसे की व्यवस्था बनाकर लाने का आश्वासन देते हुए कपड़े पहनकर गांव की ओर चला गया। लेकिन कुछ समय बाद ग्रामीणों ने देखा कि बिसाहूलाल सिंह का शव फांसी के फंदे पर आम के पेड़ से झूल रहा है। वहीं युवक की फांसी पर झूलने की सूचना के बाद पुलिसकर्मी मौके से भाग निकला।
वर्सन:
पति-पत्नी के बीच विवाद था, पत्नी ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आज युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों ने पुलिसकर्मी द्वारा पैसे की मांग का आरोप लगाया है। जिसमें प्रधान आरक्षक को निलम्बित कर दिया गया है, आगे जांच की कार्रवाई जारी है।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

Hindi News/ Anuppur / पति-पत्नी के बीच था विवाद, जांच करने गई पुलिस ने मांगे पैसे युवक ने लगा ली फांसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो