scriptये क्या?..पानी, बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया आमरण अनशन | This is what? ... villagers and people's representatives did not know | Patrika News
अनूपपुर

ये क्या?..पानी, बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया आमरण अनशन

ये क्या?..पानी, बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया आमरण अनशन

अनूपपुरSep 27, 2018 / 08:18 pm

shivmangal singh

This is what? ... villagers and people's representatives did not know

ये क्या?..पानी, बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया आमरण अनशन

इधर, एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग में दूसरे दिन भी अनशनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी, दो के बिगड़े रक्तचाप
अनूपपुर। अभी जैतहरी में लम्बी दूरी के एक्सप्रेस टे्रनों के ठहराव को लेकर नगर विकास मंच के सदस्यों द्वारा किए गए जलसत्याग्रह और आमरण अनशन का सिलसिला थमा नहीं था कि अनूपपुर जनपद पंचायत के डोला ग्राम पंचायत में पानी की समस्या सहित अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने आमरण अनशन आरम्भ कर दिया है। आमरण अनशन में पंडित उमा दत्त मिश्रा के नेतृत्व में सरपंच शांति देवी, उपसरपंच विकास पांडे, जनपद सदस्य शारदा मरावी, रामबाई तथा दिनेश सिंह ने बुधवार से फिल्टर प्लंाट रामनगर डोला तिराहा के पास धरना प्रदर्शन की शुरूआत की। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबतक शासन प्रशासन डोला ग्राम पंचायत की समस्याओं का निराकरण नहीं करती, तबतक यह आमरण अनशन जारी रखा जाएगा। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष २०१६ में इसे नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की थी, जिसमें वर्ष २०१७ में ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा भी प्राप्त हुआ है, बावजूद पानी सहित सडक़, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामवासी तरस रहे हैं। जबकि इससे पूर्व ग्रामीणों के विरोध पर कॉलरी प्रबंधन और प्रशासन के समझौतों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन दिए गए थे। वहीं ग्रामीण समस्याओं को लेकर कमिश्नर शहडोल से भी बार-बार अनुरोध किया गया और समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। पानी, बिजली, सडक़, स्वास्थ्य केन्द्र एवं छूटे हुए मकानों के मुआवजे से संबंधित प्रकरण में पूर्व में शासन के मंत्री एवंव अनूपपुर जिला प्रभारी मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक से भी अपील की गई थी। लेकिन वरिष्ठ मंत्रियों सहित प्रशासन ने अबतक इस सम्बंध में कोई सुधी नहीं ली। ग्रामीणों का कहना है कि 26 सितंबर को शांतिपूर्ण आमरण अनशन के साथ दूसरे दिन कॉलरी प्रबंधन द्वारा संचालित फिल्टर प्लांट को बंद कर विरोध प्रदर्शन तथा तीसरे दिन कॉलरी प्रबंधन के आवागमन मार्ग रोककर ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बंध में सम्भागायुक्त, प्रधानमंत्री, केंद्रीय कोयला मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री, कलेक्टर, जिपं सीईओ, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व एसडीओपी कोतमा, महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र तथा थाना प्रभारी रामनगर को सूचना दी गई है।
बॉक्स: इधर अनशनकारियों का बढ़ा रक्तचाप
जैतहरी में लम्बी दूरी के एक्सप्रेस टे्रनों के ठहराव की मांग में बुधवार को नगर विकास मंच जैतहरी का अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन भी नगरवासियों का जनसमर्थन अनशनकारियों के साथ रहा। इस दौरान नगर में छुटपुट दुकानें बंद रही, वहीं रेल रोको अभियान को सफल बनाने अनशनकारियों की रणनीतिया बनती रही। जबकि २५ सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नगरविकास मंच के पांच सदस्यी टीम में शामिल विपिन ताम्रकार, बृजेश नामदेव, अजीत सिंह, सतीश सिंह बघेल, पुरूषोत्तम सोनी में से पुरूषोत्तम सोनी तथा अजीत सिंह का रक्तचाप मंगलवार की शाम बिगड़ गया। जैतहरी स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर श्याम ने नियमित जांच के दौरान दोनों सदस्यों का रक्तचाप अधिक पाया। फिलहाल अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हुए हैं। लेकिन दोनों ही विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन बेसुध पड़ी है।
वर्सन:
पूर्व में पानी की समस्या को लेकर कॉलरी प्रबधन से बातचीत कर कुछ टैंकर उपलब्ध कराए गए थे, पीएचई से पाईपलाईन व बिजली विभाग से चर्चा कर बिजली की समस्याओं का निदान कराने का प्रयास जल्द किया जाएगा।
मिलिंद नागदेवे, एसडीएम कोतमा।
—–
डीआरएम ने कहा यह क्षेत्र कलेक्टर का है, इनकी मांगों को मैंने सम्बंधित अधिकारियों तक प्रेषित कर दिया है। इनकी मांगे मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर का है।
आर राजगोपाल, डीआरएम दपूमरे बिलासपुर।

Home / Anuppur / ये क्या?..पानी, बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को लेकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने किया आमरण अनशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो