script21 किलो गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार | Three accused arrested for smuggling 21 kg of cannabis | Patrika News
अनूपपुर

21 किलो गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्रग्राम से करनपठार जा रहा था खेप, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

अनूपपुरJul 26, 2020 / 11:18 pm

Rajan Kumar Gupta

Three accused arrested for smuggling 21 kg of cannabis

21 किलो गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। उड़ीसा से राजेन्द्रग्राम गांजा की खेप पहुंचने का मुख्य अड्डा बन गया है, जहां क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी बाइक व अन्य साधनों से खपाया जा रहा है। २४ जुलाई की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अमरकंटक पुलिस ने राजेन्द्रग्राम से करनपठार जा रहे गांजा के खेप को ग्राम लपटी नाका पर जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने नाका पर बेरिकेट कर सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को रोका और तलाशी ली। जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोगों के बीच रखी बोरी से २१ किलोग्राम गांजा जब्त हुई। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों दिलीप प्रसाद चन्द्रवंशी पिता राम लाल चंन्द्रवंशी नौगवां, सूरज प्रसाद चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी एवं कमलेश चन्द्रवंशी पिता जगत चन्द्रवंशी दोनों निवासी जरही राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दोनो बाइक को भी जब्त किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि गुरूवार को पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी को अवैध गांजे के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उप निरीक्षक विशाखा उवेर्ती के नेतृत्व में तत्काल विशेष टीम ग्राम लपटी की ओर भेजी गई, जहां नाकाबंदी कर दो बाइक सवारों को रोकते हुए गांजा जब्त की गई। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा गांजा का परिवहन करने की बात स्वीकार की गई। जब्त गांजा की कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार आंकी गई है। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस गांजे के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ कर रही है।
—————————————————–

Home / Anuppur / 21 किलो गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो