scriptसड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी | Traffic police warned shopkeepers to remove encroachments from the roa | Patrika News
अनूपपुर

सड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी

त्यौहारों में सामान्य यातायात व्यवस्था में सडक़ों पर नहीं लगेगी दुकान

अनूपपुरSep 30, 2019 / 11:40 pm

Rajan Kumar Gupta

Traffic police warned shopkeepers to remove encroachments from the roa

सड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी

अनूपपुर। दस दिनों तक चलने वाली नवरात्र पूजा और मेले के दौरान जिला मुख्यालय के मुख्य सडक़ों पर आम नागरिकों को दुकानों के अतिक्रमण से होने वाली परेशानियों को दूर करने २९ सितम्बर को यातायात अमला सडक़ पर उतरा, जहां कोतवाली-रेलवे स्टेशन चौराहा के बीच सडक़ पर सजी दुकानों को अंदर करने की चेतावनी देते हुए आगामी दिनों दुकानों में ही सामान रखकर बेचने की हिदायत दी गई। जिला यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने दुकानों से कहा पहले से ही सकरी मार्ग पर दुकान बढ़ाने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी होती है। त्यौहार के दौरान नगरवासियों की भीड़ पूजा पंडाल व बाजार की ओर उमड़ेगा। इससे यातायात बाधित होगी और जाम की समस्या बनेगी। दुकानदारों को समझाईश देते हुए दुकान की सीमा से बाहर सामानों को नहीं सजाने की अपील की और सामान्य यातायात बहाल में मदद की बात कही। जिसके बाद दुकानदारों ने अपनी सामानों को दुकानों के अंदर रखकर आगे भी इसी प्रकार की व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। जिला यातायात प्रभारी का कहना था कि इस प्रकार की व्यवस्था अनूपपुर के समस्त मुख्य मार्ग और बाजार क्षेत्र में बनाए रखे जाएंगे, ताकि दुर्गा पूजा और और चल समारोह के दौरान दर्शकों व नागरिको को परेशानियों का सामना करना पड़े। इस मौके पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Home / Anuppur / सड़क से अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस ने दुकानदारों को दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो