scriptजनजाति कल्याण मंत्री ने कहा स्वस्थ जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम | Tribal welfare minister said healthy lifestyle is important for good h | Patrika News
अनूपपुर

जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा स्वस्थ जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम

स्वास्थ्य एवं पोषण सम्मेलन में विधायक ने जन स्वास्थ्य सहयोग संस्थान के प्रयासों की सराहना

अनूपपुरJan 22, 2020 / 09:40 pm

Rajan Kumar Gupta

Tribal welfare minister said healthy lifestyle is important for good h

जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा स्वस्थ जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम

अनूपपुर। ‘सबसे बड़ा सुख निरोगी काया होता है। अच्छी जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम है।’ यह बात जनजातीय कार्य एवं विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री मप्र शासन ओमकार सिंह मरकाम ने करपा में आयोजित स्वास्थ्य एवं पोषण सम्मेलन के दौरान कही। मंत्री ने कहा शासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सुधार करने के साथ स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाने एवं अच्छे पोषण पर कार्य कर रही है। उपचार सुविधाओं के साथ सुरक्षात्मक उपाय भी आवश्यक है। जनजातीय समुदाय की परम्परागत जीवन शैली, स्थानीय जड़ी बूटियों के चिकित्सकीय गुणों पर कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर आमजन से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा नशा व्यक्ति के विकास में सबसे बड़ा बाधक है। मदद योजना, आष्टान योजना, आहार अनुदान योजना एवं जनजातीय समुदाय के आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के संचालित योजना की जानकारी दी। वहीं मंत्री ने विधायक पुष्पराजगढ़ की मांग पर करपा में उच्च्तर माध्यमिक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति एवं बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जनस्वास्थ्य संगठन के प्रयास की सराहना की एवं कहा कि परिणामों की वृहद समीक्षा की जाएगी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने पर इस प्रयास को और वृहद रूप दिया जाएगा। विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि राज्य शासन के साथ जन स्वास्थ्य सहयोग संस्थान ने आगे आकर सराहनीय किया है। संस्थान के प्रयास से अनूपपुर जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के कठिन भौगोलिक अंचल में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। विदित हो कि सिकल सेल ऐनीमिया बीमारी, कुपोषण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की दिशा में जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था पिछले दो वर्षों से अनूपपुर जिले में लगातार कार्यरत है। अभी 75 गावों में फुलवारियां संचालित हैं जिसमें रोजाना 550 से ज्यादा बच्चों की देखरेख होती है। पिछले 16 माह में अनूपपुर जिले में कुल 750 सिकल रोगियों की पहचान हुई है जिनका इलाज भी शुरु करवा दिया गया है।
————————————————

Home / Anuppur / जनजाति कल्याण मंत्री ने कहा स्वस्थ जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो