scriptदो बाइकों की आपसी भिडंत में दो सवारों की मौत, एक गम्भीर | Two riders died in mutual conflicts of two bikes, one serious | Patrika News
अनूपपुर

दो बाइकों की आपसी भिडंत में दो सवारों की मौत, एक गम्भीर

घटना स्थल पर एक की मौत, दूसरा ने अस्पताल में तोड़ा दम

अनूपपुरApr 03, 2019 / 09:22 pm

Rajan Kumar Gupta

Two riders died in mutual conflicts of two bikes, one serious

दो बाइकों की आपसी भिडंत में दो सवारों की मौत, एक गम्भीर

अनूपपुर। अमरकंटक थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर लगभग ३ बजे के आसपास दो बाइकों की आपसी जोरदार भिंडत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि लालपुर गांव स्थित विश्वविद्यालय परिसर मार्ग पर आवास व दुकान संचालित करने वाले ४५ वर्षीय लाला चौधरी अपनी बाइक पर अन्य ३५ वर्षीय रत्तू साकेत पिता कुशल साकेत निवासी भुंडाकोलना सामानों की खरीदारी में राजेन्द्रग्राम आ रहे थे। इसी दौरान शहडोल से बिलासपुर बाइक से जा रहे २२ वर्षीय दीनकर पासवान पिता बेचन पासवान निवासी बासुदेव जिला सहरसा बिहार निवासी की तेज रफ्तार की बाइक जा टकराई। इस घटना में रत्तू साकेत भुंडाकोना निवासी की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य सवार दीनकर पासवान और लाला चौधरी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उपचार के लिए जैसे ही दीनकर पासवान जिला अस्पताल पहुंचा है उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने शव का पंचनामा बनाकर परिजनों के उपस्थित नहीं होने पर सुरक्षित फ्रीजर में रखवा दिया है। दीनकर पासवान के साथियों के अनुसार दीनकर अपनी पत्नी को लाने बाइक से बिलासपुर जा रहा था। दीनकर पासवार पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम)में लगाई जा रही किरगी जलप्रदाय योजना में पानी टंकी बनाने के कार्य में ठेकेदारी व्यवस्था में काम करता था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

Home / Anuppur / दो बाइकों की आपसी भिडंत में दो सवारों की मौत, एक गम्भीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो