scriptसिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति ग्रामीणों को करेंगे जागरूक | Villagers will be aware about single use plastic | Patrika News
अनूपपुर

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

जन्मभूमि को स्वच्छ बनाने 70 घंटे देने की ली शपथ

अनूपपुरFeb 18, 2020 / 09:22 pm

Rajan Kumar Gupta

Villagers will be aware about single use plastic

सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

अनूपपुर। सफाई को हां और प्लास्टिक को ना कहने के साथ ग्रामीणों में इसे प्रभावी बनाने जागरूकता के साथ खुद भी जन्मभूमि को स्वच्छ बनाने ७० घंटे देने का शपथ लिया गया। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के द्वारा आयोजित हो रही महाअभियान में दैखल गांव के शासकीय पूर्व प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध को प्रभावी बनाने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कहते हुए शपथ ली। माध्यमिक स्कूल से शपथ शिक्षक उपेन्द्र तिवारी ने दिलाई, जबकि प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका रानी शर्मा ने बच्चों को शपथ दिलाया। स्कूल के शिक्षकों ने पत्रिका स्वच्छता अभियान की सराहना करते इसे जागरूकता अभियान बताया। साथ ही कहा इससे समाज में रहने वाले लोगों के साथ साथ बच्चों में नया संवाद जाएगा और लोग इसके प्रति जागरूक होंगे। स्वच्छता और प्लास्टिक के उपयोग की मनाही वर्तमान समाज की बुनियादी जरूरत बन गई है। प्लास्टिक के कारण आज मृदा, जल, और पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुंच रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक नगरीय जीवन में प्रभावित कर रही है, जहां नगर की सफाई के साथ साथ आसपास के वातावरण व जल प्रदूषण से आम जीवन पर संकट मंडाराने लगा है। इस दौरान शिक्षकों व बच्चों ने खुद के साथ दूसरे को भी प्रेरित करने और जन्मभूमि की सफाई में प्रतिदिन लगभग ११ मिनट और सालभर में ७० घंटे श्रमदान करने का संकल्प लिया। वहीं शिक्षकों द्वारा छात्रो को खुद के आसपास के वातावरण को साफ रखने कुछ समय निकालने की अपील की गई। शिक्षकों ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों में भी यह जागरूकता लाने अपना संकल्प दोहराया है। शपथ कार्यक्रम में शिक्षक नरबदिया बनवासी, अनिल त्रिपाठी, माया गौतम सहित स्कूल के अन्य स्टाफ शामिल रहें।
———————————————-

Home / Anuppur / सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो