scriptअनूपपुर नगरवासियों को कहां से मिलेगा पानी; सरकार की आनाकानी में नपा कर्मचारी चले अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में कलमबंद हड़ताल आज से | Where will the people of Anuppurpur get water? The indefinite strike i | Patrika News
अनूपपुर

अनूपपुर नगरवासियों को कहां से मिलेगा पानी; सरकार की आनाकानी में नपा कर्मचारी चले अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में कलमबंद हड़ताल आज से

अनूपपुर नगरवासियों को कहां से मिलेगा पानी; सरकार की आनाकानी में नपा कर्मचारी चले अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में कलमबंद हड़ताल आज से

अनूपपुरJul 12, 2018 / 07:53 pm

shivmangal singh

Where will the people of Anuppurpur get water? The indefinite strike i

अनूपपुर नगरवासियों को कहां से मिलेगा पानी; सरकार की आनाकानी में नपा कर्मचारी चले अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में कलमबंद हड़ताल आज से

पानी, बिजली और सफाई के लिए तरसेंगे नगरवासी:
अनूपपुर। मप्र. नगर निगम/ नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वन पर नपा कर्मचारियों द्वारा ६ सूत्री मांगों में गुरूवार १२ जुलाई से बिजुरी छोडक़र जिले के समस्त नगरपालिका और पंचायत परिषद के समस्त अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसके कारण नगरीय क्षेत्र में निवासरत लोगों को बिजली, पानी और सफाई जैसी व्यवस्थाओं के लिए तरसना होगा। जबकि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भी इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने के कारण नगर के कचरा संग्रहण और नालियों की सफाई जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं ठप हो जाएगी। हालांकि बिजुरी में नगरपालिका वार्ड क्रमांक ८ के उपचुनाव के कारण यहां यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। इससे पूर्व नगरपालिका कर्मचारी संघ भोपाल ने १८ जून को अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ की थी, लेकिन दोपहर तक भोपाल, इंदौर सहित अन्य बड़े शहरों में पानी, बिजली और सफाई व्यवस्था की बिगड़ती हालात को देखते हुए शासन ने सातवां वेतनमान देने का आश्वासन देकर अनिश्चिकालीन हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास किया। लेकिन नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा दिए गए सात दिनों के अल्टीमेटम के बाद भी शासन ने उनकी मांगों व दिए गए आश्वासनों पर अनदेखी कर दी। जिसके उपरांत अब ११ जुलाई से नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वन पर प्रदेश स्तरीय कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ की गई है। नगरपालिका कर्मचारी संघ भोपाल द्वारा ११ जुलाई से ही प्रदेश व्यापी कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ की गई है। जिसमें अनूपपुर में नगरीय निकाय के लिए १० जुलाई की शाम चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने तथा ११ की शाम को स्थगित करने के आदेश में नगरीय कर्मचारियों द्वारा एक दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल १२ जुलाई से जिले के समस्त नगरीय निकाय कार्यालय के दरवाजों पर ताला लटका होगा और अपनी मांगों में अधिकारी-कर्मचारी धरने पर बैठे नारेबाजी करेंगे।
बताया जाता है कि इससे पूर्व कर्मचारी संघ के आह्वन पर नगरपालिका कर्मचारियों ने २० अप्रैल को एक दिनी हड़ताल की थी। जबकि २८ अप्रैल को संचालनालय का घेराव करने पर नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव तथा वित्त मंत्री ने समस्त मांगों पर सहमति प्रदान की। लेकिन आश्वासन के ४५ दिनों बाद भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ। जिसपर मप्र. नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वन पर प्रदेश के समस्त निकायों के अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, जनसेवकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों एंव सामुदायिक संगठनों ने मांगों के निराकरण नहीं होने से नाराजगी जताते हुए १८ जून को निकाय कार्यालयों पर फिर से ताला जड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल आरम्भ की। इसमें अनूपपुर नगरपालिका, पसान, जैतहरी, बिजुरी, कोतमा, अमरकंटक निकाय कार्यालयों के काम काज बिल्कुल ठप रहे।
बॉक्स: ये हैं नगरपालिका कर्मचारियों की मांगें
निकाय कर्मचारी संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित के अनुसार उनकी छह मुख्य मांगों में निकायों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, निकाय क समस्त कर्मचारियों को समयामान वेतनमान का लाभ दिया जाए, नगर निगमों-नगरपालिकाओं-नगरपरिषदों में कार्यरत सितम्बर २०१६ तक कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगियों को स्थायीकर्मी योजना का लाभ, निकायों के सेवाभर्ती नियमों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पद को समाहित किए जाने, निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठनों को वर्तमान तक नियमित नहीं किया गया है, जबकि निकायों के सेवाभर्ती नियमों में उनके पदों का समावेश वर्ष २०१५ में किया जा चुका है तथा निकायों के स्थापना व्यय की सीमा ६५ प्रतिशत के स्थान पर ७० प्रतिशत किया जाना शामिल हैं।
बॉक्स: अनूपपुर नगर में कहां से होगी जलापूर्ति
नपा के अनिश्चितकालीन हड़ताल में नपा अनूपपुर के वासियों को परेशानियों का सामना करना होगा। वर्तमान में १५ वार्डों में आधा दर्जन वार्डो में पानी टैंकर से जलापूर्ति कराई जा रही है। अगर १२ जुलाई से कर्मचारियों की हड़ताल होती है तो इससे लगभग ८-१० हजार लोग पानी के लिए प्रभावित होंगे। इनमें वार्ड क्रमांक ५, ७, ९, १०, ११, १३ सर्वाधिक प्रभावित होंगी, जहां लोगों को पानी पीने के लिए टैंकर का पानी नहीं मिल पाएगा।

Home / Anuppur / अनूपपुर नगरवासियों को कहां से मिलेगा पानी; सरकार की आनाकानी में नपा कर्मचारी चले अनिश्चितकालीन हड़ताल, नगरीय निकायों में कलमबंद हड़ताल आज से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो