scriptशराब दुकान बनी अघोषित पार्किंग, वाहनों की पार्किंग से नगरवासी परेशान | Wine shop made unannounced parking, townspeople in trouble with parkin | Patrika News
अनूपपुर

शराब दुकान बनी अघोषित पार्किंग, वाहनों की पार्किंग से नगरवासी परेशान

पूर्व में पुलिस को बेरिकेट लगाकर सामान्य यातायात बनाने दिए गए थे निर्देश

अनूपपुरMay 20, 2019 / 01:49 pm

Rajan Kumar Gupta

Wine shop made unannounced parking, townspeople in trouble with parkin

शराब दुकान बनी अघोषित पार्किंग, वाहनों की पार्किंग से नगरवासी परेशान

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर पार्किंग की समस्या से पूर्व से ही त्रस्त है, जहां नगर में एक भी पार्किंग स्थल नहीं होनेे के कारण शहर की मुख्य मार्ग सहित बाजार क्षेत्र वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के रूप में नजर आने लगे हैं। सुबह सब्जी लेकर आने वाले बाइक बड़ी संख्या में शराब दुकान के सामने खड़े कर दिए जाते हैं। शाम को शराब दुकान पर शराब खरीदी करने आने वाली वाहनों में पूरा मार्ग ही लगभग बंद हो जाता है। इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में व्यापारियों व नगरवासियों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को बेरिकेट लगाकर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग रोकने तथा गली मार्ग को सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन चौराहा पर यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस के जवानों की तैनाती कराते हुए मुख्य मार्ग पर बनने वाली जाम की स्थिति को सामान्य बनाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में शुरूआती एकाध दिन तो वाहनों की भीड़ नहीं जुटी। लेकिन अब पूर्व की भांति मुख्य कोतवाली-रेलवे स्टेशन मार्ग सहित इससे जुड़ी बाजार की अन्य गलियों में वाहनों की पार्किंग से नगरवासी व व्यापारी परेशान हंै। व्यापारियों का कहना है कि इस प्रकार की अघोषित पार्किंग से उपभोक्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे व्यापारियों को नुकसान भी सहना पड़ रहा है। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस से भी शिकायत कर शाम के समय वाहनों को हटाने की अपील की गई थी। लेकिन अब कोतवाली पुलिस भी नगर की समस्याओं से मुंह फेरे हुए है। विदित हो कि जिला मुख्यालय अनूपपुर का बाजार क्षेत्र रेलवे स्टेशन सहित मुख्य बस स्टैंड के कारण से जुड़ा हुआ हिस्सा है, जहां रोजाना हजारों की तादाद में स्थानीय ग्रामीण सहित बाहर से आने वाले मुसाफिरों की भीड़ पहुंचती है।

Home / Anuppur / शराब दुकान बनी अघोषित पार्किंग, वाहनों की पार्किंग से नगरवासी परेशान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो