scriptमाइक्रो आब्जर्वर आयोग के प्रेक्षक के अधीन रहकर करेंगे कार्य | Work will be done under the supervision of the Micro Observer Commissi | Patrika News
अनूपपुर

माइक्रो आब्जर्वर आयोग के प्रेक्षक के अधीन रहकर करेंगे कार्य

सामान्य प्रेक्षक की माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ बैठक, कहा मॉकपोल से लेकर मतदान समाप्ति तक माइक्रो आब्र्जर की भूमिका महत्वपूर्ण

अनूपपुरOct 25, 2020 / 08:28 pm

Rajan Kumar Gupta

Work will be done under the supervision of the Micro Observer Commissi

माइक्रो आब्जर्वर आयोग के प्रेक्षक के अधीन रहकर करेंगे कार्य

अनूपपुर। निर्वाचन आयोग द्वारा अनूपपुर उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक टीएस राजशेखर के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर की जिपं सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के मॉकपोल प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक माईक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। माईक्रो आब्जर्वर मतदान केन्द्र में ही उपस्थित होकर वहां घटने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगा और पल-पल की जानकारी भी संकलित करेगा। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर को आयोग के प्रेक्षक के अधीन रहते हुए कार्य करना है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से जिन दिव्यांग, अशक्त मतदाताओ तथा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं ने मतदान नहीं किया है उन्हें मतदान केंद्र पर प्राथमिकता से मतदान कराया जाएगा तथा आवश्यक सुविधाए भी उपलब्ध रहेगी। मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले माईक्रो आब्जर्वरों से कहा कि मतदान प्रारंभ होने से समाप्ति तक नजर रखने के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में हां या नहीं में जानकारी प्रस्तुत करना होगी, जो मतदान समाप्ति के बाद सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचकर प्रेक्षक के नियंत्रण में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को उपलब्ध करानी होगी।
——————————————————

Home / Anuppur / माइक्रो आब्जर्वर आयोग के प्रेक्षक के अधीन रहकर करेंगे कार्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो