अशोकनगरPublished: Mar 13, 2023 02:50:00 pm
deepak deewan
यहां राई नृत्य की परंपरा है। बताते हैं कि इस बार यहां करीब 10 हजार राई नृत्य आयोजित किए गए।
अशोकनगर. विख्यात करीला मेला में जनसैलाब कम नहीं हो रहा। यहां इस बार कुंभ जैसा नजारा दिख रहा है। यहां लाखों लोग आए हैं, मेला स्थल पर दूर दूर तक लोगों के सिर ही सिर नजर आ रहे हैं। पूरे इलाके में हजारों वाहन खड़े हैं। करीला मेला में संगीत, नृत्य, साधना और श्रद्धा का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है। ट्रस्ट के मुताबिक इस तीन दिवसीय मेले में कुल 20 लाख लोगों के आने का अनुमान व्यक्त किया गया था लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग तो अब तक ही आ चुके हैं।