script10 thousand rai dances in Karila Mela Ashoknagar | मां जानकी के दर्शन करने पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु, हुए 10 हजार राई नृत्य | Patrika News

मां जानकी के दर्शन करने पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु, हुए 10 हजार राई नृत्य

locationअशोकनगरPublished: Mar 13, 2023 02:50:00 pm

Submitted by:

deepak deewan

यहां राई नृत्य की परंपरा है। बताते हैं कि इस बार यहां करीब 10 हजार राई नृत्य आयोजित किए गए।

ashoknagarrai.png
मां जानकी के दर्शन करने पहुंचे 20 लाख श्रद्धालु

अशोकनगर. विख्यात करीला मेला में जनसैलाब कम नहीं हो रहा। यहां इस बार कुंभ जैसा नजारा दिख रहा है। यहां लाखों लोग आए हैं, मेला स्थल पर दूर दूर तक लोगों के सिर ही सिर नजर आ रहे हैं। पूरे इलाके में हजारों वाहन खड़े हैं। करीला मेला में संगीत, नृत्य, साधना और श्रद्धा का अनूठा संगम दिखाई दे रहा है। ट्रस्ट के मुताबिक इस तीन दिवसीय मेले में कुल 20 लाख लोगों के आने का अनुमान व्यक्त किया गया था लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग तो अब तक ही आ चुके हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.