अशोकनगर

आशा ऊषा सहयोगीयों ने मांगों को लेकर बनाई रणनीति

आशा ऊषा सहयोगीयों ने मांगों को लेकर बनाई रणनीति

अशोकनगरJun 05, 2018 / 04:22 pm

Javed Khan

आशा ऊषा सहयोगीयों ने मांगों को लेकर बनाई रणनीति

अशोकनगर। चंदेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डेनिडा परिसर में आपकी आवाज आशा ऊषा सहयोगी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार कर संगठन की अध्यक्ष पूजा पटेल ने बी एम ओ को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉक्टर एम एल खरका ने कहां कि हमारी आशा ऊषा सहयोगी तो स्वास्थ्य विभाग के लिए जितनी मेहनत करती हैं। उतनी ही इनकी कार्य कुशलता की चमक निखर जाती है। डॉक्टर खरका ने उपस्थित सभी संगठन की सहयोगीयों को आश्वासन देते हुए कहां कि आपकी मांग पत्र अनुसार कवरिंग लेटर के साथ पत्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर को भेजा जावेगा।

जहां से सीएमएचओ महोदय द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी को नियम अनुसार मांगों के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। ताकि संगठन की सभी आशा ऊषा सहयोगियों को उनके हक का लाभ दिलाया जा सके। मीटिंग में मुख्य रूप से सुमित्रा, हीराबाई, बृजेश, तारा, रीजवानों, सपना सिसोदिया, माधव प्रसाद चौबे, कैलाश जाटव सुपरवाइजर, अनिल सैनी, समरथ सहित आशा ऊषा सहयोगी उपस्थित रही।

वाणिज्य कर विभाग ने समझाई जीएसटी रिटर्न की प्रक्रिया
अशोकनगर। वाणिज्य कर विभाग द्वारा होटल मंगल रेजीडेंसी में कार्यशाला आयोजित कर gst में रिफंड के सम्बंध में प्रक्रिया समझाई गई। कार्यशाला में व्यापारी, कर सलाहकार, वकील उपस्थित हुए। जिन्होंने इस बारे में सभी आवश्यक जानकारी दी। कार्यशाला में gst रिफंड पखवाड़ा के अंतर्गत, रिफंड की प्रक्रिया, रिफंड की पात्रता, ऑनलाइन आवेदन करना, आवश्यक दस्तावेज आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिससे आम जन को जीएसटी सम्बंधित सभी ज्ञान मिल सके। करदातायों द्वारा निर्यात, sez इकाइयों, itc, गलत हेड में टैक्स जमा होने की स्थिति में रिफंड लेने के सम्बंध में जानकारी दी गयी। विभाग की ओर से राजेश धाकड़, वाणिज्यिक कर अधिकारी, आशीष चौधराना acto, सुभाष बुनकर cti, गौरव राय cti, वीरेंद्र सेन, kp सिंह कराधान सहायक, उपस्थित रहे।

Home / Ashoknagar / आशा ऊषा सहयोगीयों ने मांगों को लेकर बनाई रणनीति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.