scriptरिपोर्ट कार्ड: प्राइमरी व मिडिल की शैक्षणिक गुणवत्ता में अशोकनगर फिसड्डी, प्रदेश में 49वी रैंक | Ashoknagar laggard in the educational quality of primary and middle | Patrika News
अशोकनगर

रिपोर्ट कार्ड: प्राइमरी व मिडिल की शैक्षणिक गुणवत्ता में अशोकनगर फिसड्डी, प्रदेश में 49वी रैंक

सात मापदंड व 37 पैरामीटर पर राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया जिलों का रिपोर्ट कार्ड।

अशोकनगरMay 22, 2022 / 09:46 pm

Arvind jain

Primary and middle education quality

Primary and middle education quality



अशोकनगर. प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता के मामले में अशोकनगर जिला फिसड्डी साबित हुआ। प्रदेश में हमारा जिला 49वी रैंक पर है। राज्य शिक्षा केंद्र ने जिलों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर यह खुलासा किया है। जबकि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय शिक्षा की नीव माने जाते हैं, जब नीव ही कमजोर होगी तो आगे शिक्षा की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा रहा है।
राज्य शिक्षा केंद्र ने सात मापदंडों के 37 पैरामीटर के आधार पर प्रदेश के सभी जिलों के रिपोर्ट कार्ड जारी किए हैं। जिसमें अशोकनगर जिला 100 में से 50.38 अंक ही प्राप्त कर सी ग्रेड में सबसे अंतिम जिला साबित हुआ। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के सभी कक्षा पहली से आठवी तक के स्कूलों के आधार पर यह रैंकिंग जारी की है। वहीं अब कक्षा 9वी से 12वी तक के स्कूलों के प्रदर्शन के आधार पर भी रैंकिंग जारी की जाएगी। इन दोनों रैंकिंग के आधार पर विभाग की समेकित रैंकिंग का आकलन कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
रैंकिंग में दतिया भी हमसे 13 पायदान ऊपर-
संभाग के सभी पांच जिलों में से कोई भी जिला प्रदेश की टॉपटेन की सूची में शामिल होना तो दूर ए ग्रेड में भी नहीं पहुंच सका। पांच में से ग्वालियर को बी ग्रेड मिला, तो वहीं तीन दिन सी ग्रेड और एक डी ग्रेड में पहुंचा। दतिया इस रैंकिंग में हमसे 13 पायदान ऊपर रहा और प्रदेश में 36वी रैंक प्राप्त की, तो वहीं गुना डी ग्रेड में रहा और प्रदेश में 51वी रैंक प्राप्त की।
विभाग को बारीकी से समीक्षा करने के निर्देश-
राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने अपने पत्र में लिखा है कि निर्धारित प्राथमिकताओं, पैरामीटर तथा गणना प्रणाली की अपनी टीम के साथ सूक्ष्मता से समीक्षा कर इन बिंदुओं पर सुझाव या आपत्ति मांगी हैं। सुझाव व आपत्ति के लिए जिलों को 31 मई तक का समय दिया गया है। साथ ही कहा है आपकी ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने की स्थिति में समझा जाएगा कि आप रैंकिंग प्रणाली में अपनाई गई पद्धति से सहमत हैं।
अशोकनगर जिले का रिपोर्ट कार्ड-
कैटेगरी अंक प्राप्तांक
नामांकन व रजिस्ट्रेशन 21 10.6
सीखने के परिणाम व गुणवत्ता 21 10.1
टीचर प्रोफेशन डवलपमेंट 10 4.6
इक्विटी 10 3.8
इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं 13 9.5
गवर्नेंस व फाइनेंसियल मैनेजमेंट 20 8.5
पढऩा लिखना अभियान 5 3.4
कुल 100 50.38
(आंकड़े रिपोर्ट कार्ड अनुसार)
संभाग में जिले की स्थिति-
जिला प्राप्तांक रैंक ग्रेड
ग्वालियर 60.12 29 बी
शिवपुरी 58.39 33 सी
दतिया 57.39 36 सी
अशोकनगर 50.38 49 सी
गुना 46.15 51 डी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो