script1.42 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की हो चुकी जांच, सिर्फ 23 हजार शेष | Evaluation of examinations | Patrika News
अशोकनगर

1.42 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की हो चुकी जांच, सिर्फ 23 हजार शेष

बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन,- रोजाना हो रही करीब तीन हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच, एक सप्ताह में पूर्ण होने की संभावना।

अशोकनगरApr 21, 2019 / 01:09 pm

Arvind jain

news

1.42 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की हो चुकी जांच, सिर्फ 23 हजार शेष

अशोकनगर. हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है। जिले में आई उत्तरपुस्तिकाओं में से 85 फीसदी से अधिक का मूल्यांकन हो चुका है और सिर्फ 23 हजार ही मूल्यांकन के लिए शेष रह गई हैं। इससे जल्दी ही मूल्यांकन का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।


जिले में 1.66 लाख उत्तरपुस्तिकाएं आई थीं, जिनमें से 1.42 लाख का मूल्यांकन हो चुका है। मूल्यांकन केंद्र अनुसार 10वी की जिले में एक लाख 10 हजार 208 उत्तरपुस्तिकाओं में से 99 हजार का मूल्यांकन हो चुका है और 10 हजार 422 शेष हैं। इससे 10वी की 90 फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। वहीं 12वी कक्षा की 56 हजार 289 उत्तरपुस्तिकाएं आई थीं और इनमें से अब तक 42 हजार 635 का मूल्यांकन हो चुका है और अभी 12 हजार 654 शेष बची हैं। 12वी की 75.74 फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।

पांच मई अंतिम तारीख, सप्ताहभर में पूर्ण हो सकता है कार्य-
मूल्यांकन केंद्र के दिनेश शर्मा के मुताबिक शनिवार को 142 शिक्षकों ने 3348 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। 20 मार्च तक शुरू हुए मूल्यांकन कार्य को 5 मई तक पूर्ण करने के निर्देश हैं। जिले में रोजाना करीब तीन हजार उत्तरपुस्तिकाओ का मूल्यांकन हो रहा है। इससे करीब एक सप्ताह में ही मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो सकता है।

Home / Ashoknagar / 1.42 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की हो चुकी जांच, सिर्फ 23 हजार शेष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो