script10वी में 2961 और 12वी में 2759 छात्र-छात्राओं की फस्र्ट डिवीजन, प्रदेश की मेरिट में छह छात्राएं व तीन छात्र | Exam Results | Patrika News
अशोकनगर

10वी में 2961 और 12वी में 2759 छात्र-छात्राओं की फस्र्ट डिवीजन, प्रदेश की मेरिट में छह छात्राएं व तीन छात्र

परीक्षा परिणाम: हाईस्कूल का 53.95 प्रतिशत और हायर सेकेंड्री का 84.92 प्रतिशत रहा रिजल्ट, इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी। – 12वी विज्ञान संकाय के गणित ग्रुप में आर्या जैन 500 में से 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप, गणित ग्रुप में जिले के सात छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट में शामिल।

अशोकनगरMay 16, 2019 / 01:25 pm

Arvind jain

news

10वी में 2961 और 12वी में 2759 छात्र-छात्राओं की फस्र्ट डिवीजन, प्रदेश की मेरिट में छह छात्राएं व तीन छात्र

अशोकनगर. एक साथ घोषित हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में इस बार भी जिले के नौं छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान बनाया। 10वी का रिजल्ट 53.95 प्रतिशत और 12वी का 84.92 प्रतिशत रहा। इस बार 10वी में 2961 और 12वी में 2759 छात्र-छात्राएं फस्र्ट डिवीजन से पास हुए।

 

मॉडल स्कूल चंदेरी की 12वी की छात्रा आर्या जैन 500 में से 486 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय के गणित ग्रुप में प्रदेश में टॉप रहीं, इसी ग्रुप की प्रदेश मेरिट सूची में जिले के छह अन्य छात्र-छात्राओं ने भी स्थान बनाया। वहीं जीवविज्ञान ग्रुप में शहर की सिम्मी जैन प्रदेश की मेरिट में पांचवे स्थान पर रहीं और 10वी कक्षा मिनु रघुवंशी ने भी प्रदेश की मेरिट में दसवा स्थान प्राप्त किया है।


10वी कक्षा में 8384 छात्र दर्ज थे, जिनमें से 65 परीक्षा में अनुपस्थित रहे ओर 8319 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमें से 4485 पास हुए, एक हजार की सप्लीमेंट्री आई और 2828 छात्र-छात्राएं फैल हो गए। परीक्षा में 51.04 प्रतिशत छात्र और 57.74 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं।

 

वहीं 12वी में जिले में 2644 छात्र और 2092 छात्राओं सहित कुल 4736 ने परीक्षा दी थी। जिसमें 2182 छात्र, 1824 छात्राएं पास हो गए। सप्लीमेंट्री 367 की आई और 344 छात्र-छात्राएं फैल हो गए। यानी 12वी कक्षा में इस बार 82.90 प्रतिशत छात्र और 87.48 प्रतिशत छात्राएं पास हो गईं। इस वर्ष जिले के मॉडल स्कूल चंदेरी का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और इस स्कूल के चार छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल हैं।


12वी का 4.47 प्रतिशत बढ़ा, 10वी का 11.2 प्रतिशत घटा रिजल्ट-
पिछले साल की तुलना में इस बार 12वी का रिजल्ट तो अच्छा रहा, लेकिन 10वी का घट गया। पिछले वर्ष 12वी का रिजल्ट 80.45 प्रतिशत था, जो इस बार 4.47 प्रतिशत बढ़कर 84.92 प्रतिशत रहा। वहीं पिछले वर्ष 10वी का रिजल्ट 65.15 प्रतिशत था, लेकिन इस बार 53.95 प्रतिशत रहा।

 

 

इससे पिछले साल के तुलना में इस बार 10वी का रिजल्ट 11.2 प्रतिशत कम रहा। हालांकि इस बार भी स्वाध्यायी छात्रों का रिजल्ट खराब रहा। 12वी कक्षा के स्वाध्यायी छात्रों का रिजल्ट इस बार 39.40 प्रतिशत रहा, जिसमें 1455 छात्र-छात्राओं में से 573 पास हुए, 227 की सप्लीमेंट्री आई और 654 फैल हो गए। वहीं स्वाध्यायी 10वी का रिजल्ट 10.14 प्रतिशत रहा। जिसमें 3818 छात्र-छात्राओं में से सिर्फ 387 ही पास हुए, 355 की सप्लीमेंट्री आई और 3074 छात्र-छात्राएं फैल हो गए।

 

जिले का 10वी का परीक्षा परिणाम-
नियमित छात्र छात्रा कुल
दर्ज 4760 3624 8384
अनुपस्थित 54 11 65
उपस्थित 4706 3613 8319
प्रथम श्रेणी 1548 1413 2961
द्वित्तीय श्रेणी 848 671 1519
तृतीय श्रेणी 5 0 5
सप्लीमेंट्री 566 434 1000
फैल 1737 1091 2828
कुल उत्तीर्ण 2401 2084 4485
प्रतिशत 51.04 57.74 53.95
जिले का 12वी का परीक्षा परिणाम-
नियमित छात्र छात्रा कुल
दर्ज 2662 2101 4763
अनुपस्थित 18 9 27
उपस्थित 2644 2092 4736
प्रथम श्रेणी 1478 1281 2759
द्वित्तीय श्रेणी 629 491 1120
तृतीय श्रेणी 75 52 127
सप्लीमेंट्री 216 151 367
फैल 234 110 344
कुल पास 2182 1824 4006
प्रतिशत 82.90 87.48 84.92
12वी का संकायवार रिजल्ट-
संकाय रिजल्ट प्रतिशत
आर्ट्स 81.47
विज्ञान 87.23
कॉमर्स 95.85
कृषि 80.54


टॉपर्स की सफलता की कहानी-
नाम- आर्या जैन
पिता- पंकज जैन
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- मॉडल स्कूल चंदेरी
प्राप्तांक- 500/486
प्रदेश रैंक- प्रथम
लक्ष्य- आईएएस
बिना ट्यूशन पढ़ाई की और बनी टॉपर-
बिना किसी ट्यूशन सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर प्रदेश में टॉप करने वाली आर्या जैन ने स्कूल की एक्सट्रा क्लासें ज्वॉइन की। साथ ही हर सप्ताह का टारगेट तय कर रोजाना चार घंटे घर पर पढ़ाई की। आर्या जैन का कहना है कि प्राचार्य ने स्कूल में पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और अपनी सफलता का श्रेय भी वह स्कूल प्राचार्य को ही दे रही हैं।

नाम- विशाल धाकड़
पिता- प्रकाश धाकड़
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- वर्धमान उमावि अशोकनगर
प्राप्तांक- 481/500
प्रदेश रैंक- चौथी
लक्ष्य- आईएएस
टारगेट बनाकर नियमित पढ़ाई से पाई सफलता-
विशाल धाकड़ के पिता किसान हैं और वह गांव में रहते हैं, इससे वह पढऩे के लिए मां के साथ अशोकनगर में रहा। विशाल का कहना है कि वह ट्यूशन नहीं गया और रोजाना स्कूल में पढऩे के साथ घर पर पढ़ाई की। तैयारी के लिए कोर्स को गोल्स में बांटा और निर्धारित समय पर उस टारगेट को पूरा किया। विशाल ने सफलता का श्रेय माता-पिता और भाई को दिया है।

नाम- सिम्मी जैन
पिता- सुरेशकुमार जैन
कक्षा- 12 (जीवविज्ञान)
स्कूल- ब्राइट मॉडल स्कूल अशोकनगर
प्राप्तांक- 471/500
प्रदेश रैंक- पांचवी
लक्ष्य- डॉक्टर
गांव की बेटी ने पाया प्रदेश में पांचवा स्थान-
अथाईखेड़ा गांव की रहने वाली सिम्मी जैन के पिता गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं। मां के साथ अशोकनगर में रहकर सिम्मी ने पढ़ाई की और साबित कर दिया कि गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं। प्रदेश की मेरिट में नाम देखकर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। सिम्मी का कहना है कि उसने हर प्रश्न को बारीकी से समझा।

 

नाम- भोला रघुवंशी
पिता- रतनसिंह
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- सरस्वती विद्या मंदिर अशोकनगर
प्राप्तांक-476
प्रदेश रैंक- आठवा
लक्ष्य- आईएएस

नाम- महेंद्रप्रतापसिंह यादव
पिता- अमरसिंह यादव
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- मॉडल स्कूल चंदेरी
प्राप्तांक- 475/500
प्रदेश रैंक- नौंवी
लक्ष्य- यूपीएससी
नियमित पढ़ाई कर बना परिवार का पहला टॉपर-
महेंद्रप्रतापसिंह के पिता पंचायत सचिव हैं और उनका पूरा परिवार चंदेरी में ही रहता है। महेंद्रप्रताप ने बताया कि माता-पिता ने पढऩे के लिए पूरा समय दिया और शिक्षकों ने पढऩे के लिए प्रेरित किया। साथ ही जो समझ में नहीं आया, उसे तब तक पूछा जब तक कि पूरी तरह से समझ में न आ जाए। इसके अलावा घर पर नियमित पढ़ाई। महेंद्र ने बताया कि वह उनके परिवार का पहला टॉपर है।

नाम- प्रतीक्षा जैन
पिता- पवन जैन
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- मॉडल स्कूल चंदेरी
प्राप्तांक- 475/500
प्रदेश रैंक- नौंवी
लक्ष्य- इंजीनियरिंग
शिक्षकों से पूछने में नहीं किया कभी संकोच-
स्कूल में पढ़ाई अच्छी होने से ट्यूशन की जरूरत नहीं पड़ी। रोजाना जो स्कूल में पढ़ाया जाता था, उसे ही नियमित घर पर पढ़ा और यदि कोई टॉपिक समझ में नहीं आया तो उसे शिक्षकों से बार-बार पूछने में कोई संकोच नहीं किया। पढ़ाई के घंटों से ज्यादा टॉपिक्स को समझना ज्यादा ठीक समझा। उसी से प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त किया।

 

नाम- काजल चंदोरिया
पिता- अमरलाल चंदोरिया
कक्षा- 12 (गणित)
स्कूल- उत्कृष्ट स्कूल अशोकनगर
प्राप्तांक- 474/500
प्रदेश रैंक- दसवी
लक्ष्य- आईएएस
पढ़ाई में टाईम मैनेजमेंट से पाई सफलता-
प्राईवेट स्कूल को छोड़कर सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया और नियमित पढ़ाई कर छात्रा काजल चंदोरिया ने यह साबित कर दिया कि पढऩे के लिए आत्मविश्वास ही काफी है। काजल ने बताया कि सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने के बाद उन्होंने टाईम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई की और यह सफलता हासिल की। काजल का कहना है कि परिजनों और शिक्षकों के सहयोग से मेरिट में स्थान प्राप्त किया।

 

नाम- अनुभासिंह गौर
पिता- आनंदसिंह गौर
कक्षा- 12(गणित)
स्कूल- मॉडल स्कूल चंदेरी
प्राप्तांक- 474/500
प्रदेश रैंक- दसवी
लक्ष्य- आईएएस
टॉपिक्स को समझा, नियमित की पढ़ाई-
अनुभासिंह गौर के पिता आनंद गौर की शहर में ऑटोमोबाइल्स की छोटी सी दुकान है। अनुभासिंह गौर का लक्ष्य यूपीएससी पास कर आईएएस बनना है। अनुभासिंह ने बताया कि अच्छी पढ़ाई होने से नियमित स्कूल अटैंड किया और स्कूल में जो पढ़ाया गया, उसी को घर पर आकर पढ़ा। इससे अन्य जगह पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ी।

 

नाम- मिनु रघुवंशी
पिता- युधिष्ठिर रघुवंशी
कक्षा- 10
स्कूल- स्वामी विवेकानंद स्कूल अशोकनगर
प्राप्तांक- 489
प्रदेश रैंक- दसवी
लक्ष्य- आईपीएस
हर सप्ताह का प्लान बनाकर की पढ़ाई-
मिनु का परिवार किसान है। मिनु ने बताया कि दादाजी सभी को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते थे, इसके लिए वह सभी बच्चों को लेकर अशोकनगर आए और स्कूलों में प्रवेश कराया। जहां पर दादाजी ने तो पढऩे के लिए प्रेरित किया ही, वहीं मिनु ने भी पढ़ाई का प्लान तैयार किया और तैयार प्लान के तहत ही नियमित पढ़ाई की।

Home / Ashoknagar / 10वी में 2961 और 12वी में 2759 छात्र-छात्राओं की फस्र्ट डिवीजन, प्रदेश की मेरिट में छह छात्राएं व तीन छात्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो