scriptहरित प्रदेश अभियान: 1500 पौधे लगाने का लिया संकल्प | Harit Pradesh Campaign | Patrika News
अशोकनगर

हरित प्रदेश अभियान: 1500 पौधे लगाने का लिया संकल्प

हरित प्रदेश अभियान: 1500 पौधे लगाने का लिया संकल्प

अशोकनगरAug 05, 2018 / 03:29 pm

दीपेश तिवारी

ashoknagar, ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, latest hindi news, Harit Pradesh Campaign, 1500 Plants Planned, Campaign, patrika Campaign, patrika Harit Pradesh Campaign,

हरित प्रदेश अभियान: 1500 पौधे लगाने का लिया संकल्प

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट…
पत्रिका हरित प्रदेश के तहत तुलसी सरोवर तालाब किनारे रघुवंशी धर्मशाला के पास बने पार्क में नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प द्वारा 51 पौधे रोपे गए तथा उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इस दौरान आम शीशम नीम चेतन शारदा एवं फलदार पौधे रोपे गए नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के जिला संयोजक बृजेंद्र सिंह यादव रिजौदा ने बताया कि उन्होंने जिलेभर में 1500 पौधे रोपे जाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि पत्रिका द्वारा चलाई जा रही हरित प्रदेश की मुहिम बहुत ही सराहनीय है पत्रिका के साथ पौधारोपण करना उन्हें बहुत ही अच्छा लगा आगे भी वह पत्रिका के हरित प्रदेश मुहिम से जुड़ कर पौधा रोपण करेंगे उन्होंने 600 पौधे विभिन्न संस्थाओं को अलग-अलग जगह पौध रोपण के लिए दिए गए हैं बाकी पौधे में स्कूलों अस्पताल परिसर वह ऐसी जगह पर लगाएंगे जहां पर पौधों की सुरक्षा आसानी से की जा सके। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरीश जैन बल्ला लोधी महासभा के भगवत सिंह लोधी शायद अन्य संस्थाओं एवं नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प के सदस्य उपस्थित रहे।

ashoknagar, </figure> ashoknagar patrika, <a  href=patrika news , patrika bhopal , bhopal mp , latest hindi news , Harit Pradesh campaign , 1500 Plants Planned, Campaign, patrika campaign , Patrika harit pradesh campaign , ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/05/pat_3210448-m.jpg”>

पत्रिका ने कायम की है मिशाल
लोगों ने बताया कि पत्रकारिता के साथ सामाजिक मुद्दों पर अभियान चलाकर पत्रिका समूह ने नई मिशाल कायम की है। पौधरोपण अभियान से पहले भी पत्रिका की ओर से महिला अधिकार, राजनीति की स्वच्छता व शोर जैसे अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया है। निश्चत ही अन्य अभियानों की तरह पत्रिका का यह पौध रोपण अभियान भी सफल होकर लोगों में पौधरोपण की अलख जगाएगा।

पौधरोपण से बच्चों को मिलेगी सीख
तुलसी सरोवार घाट पर मौजूद लोगों ने कहा कि पौध रोपण से बच्चों को शिक्षा मिलेगी। वे पौधों को लेकर जिम्मेदार बनेगे। उनक परवाह करेंगे और पेड़ों को काटने के बदले, साल में एक पौधा जरूर लगाएंगे। जिससे आने वाले समय में पर्यावरण से संबंधित परेशानी कम हो सके।

Home / Ashoknagar / हरित प्रदेश अभियान: 1500 पौधे लगाने का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो