scriptराशन दुकानों पर अंडा मांस मछली बेंचे जाने के प्रस्ताव का विरोध | Opposition to sell egg meat fish at ration shops | Patrika News
अशोकनगर

राशन दुकानों पर अंडा मांस मछली बेंचे जाने के प्रस्ताव का विरोध

– जैन समाज ने हिंदू समाज संगठनों के साथ रैली निकालकर किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन

अशोकनगरFeb 28, 2020 / 07:13 am

दीपेश तिवारी

राशन दुकानों पर अंडा मांस मछली बेंचे जाने के प्रस्ताव का विरोध

राशन दुकानों पर अंडा मांस मछली बेंचे जाने के प्रस्ताव का विरोध

अशोकनगर. भारत सरकार की नीति निर्धारक संस्था नीति आयोग ने अपने 15 बर्षीय विजन की सूची में शासकीय राशन दुकानों पर अंडा मांस मछली उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव दिया है जिसका शाकाहारी समाजों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
गुरूवार को जैन समाज द्वारा मांसाहार सामग्री के प्रस्ताव को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया।

जैन समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद, जय बाबा गुरूदेव संगत, श्वेताम्बर जैन समाज व सनातन धर्मावलंबी सहित अनेक शाकाहारी समाज संगठनों ने एकत्रित होकर सुभाषगंज से रैली निकाली। रैली में हाथों में अहिंसा के नारे लिखी तख्तियां को लेकर नारेबाजी करतेहुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां समाज के महामंत्री भानू चौधरी ने राशन दुकानों पर फूड आइटम की सूची में मांसाहारी खाद्य पदार्थों को हटाये जाने की मांग की।
कोरोना वायरस का दिया उदाहरण
सुधासागर महिला समिति द्वारा भी एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने मांस, मांसाहारी एवं सी-फूड आदि अन्य खाद्य पदार्थों के सेवन से फैली गंभीर बीमारियों का उदाहरण दिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चीन सहित विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है।
यह सब मांसाहारी खाद्य पदार्थों के सेवन के कारण ही है। इसके अलावा मेड काऊ, डिसीज, इबोला, सॉर्स, श्वाइन फ्लू जैसी अनेक घातक बीमारियां मांसाहारी खाद्य पदार्थों के कारण ही भीषण रूप ले लेती हैं।
इस दौरान समिति की अध्यक्ष निर्मला जैन, रानी जैन, संगीता, सरिता जैन, डिंपल जैन, सेबी जैन, त्रिशला महिला मंडल की अध्यक्ष नंदा सोनी, ममता कचनार, अनीता कचनार, दिगम्बर जैन महिला परिषद, महिला महा समिति सहित अनेक संगठनों की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Home / Ashoknagar / राशन दुकानों पर अंडा मांस मछली बेंचे जाने के प्रस्ताव का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो