scriptलाइन में नहीं लगती ट्रालियां, रास्ते में फंसे वाहन तो निकलने में लगे घंटों | Problems of farmers in disarray in the market | Patrika News
अशोकनगर

लाइन में नहीं लगती ट्रालियां, रास्ते में फंसे वाहन तो निकलने में लगे घंटों

मंडी में अव्यवस्थाएं बनी किसानों की समस्या, – मंडी में 34 गार्ड, लेकिन नीलामी के लिए लाइन में नहीं लगवाए जाते अनाज से भरे वाहन। रोजाना परेशान होते हैं किसान।

अशोकनगरMay 22, 2019 / 12:23 pm

Arvind jain

news

लाइन में नहीं लगती ट्रालियां, रास्ते में फंसे वाहन तो निकलने में लगे घंटों

अशोकनगर. मंडी में व्यवस्था के लिए 34 गार्ड तैनात हैं, लेकिन अनाज के नीलामी स्थल पर वाहनों की सही तरीके से लाइन लगवाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। नतीजतन किसान कहीं भी अपने अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्राली लगा लेते हैं। इससे अन्य किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को भी मंडी में आवक बढऩे से मंडी में जाम की समस्या दिनभर किसानों के लिए परेशानी बनी रही और भीषण गर्मी के बीच किसान अपने वाहनों को निकालने की मशक्कत करते नजर आए।


जहां सोमवार को करीब 200 वाहनों का अनाज बिकने से शेष रह गया था, वहीं रात में दूसरे दिन मंगलवार को भी बड़ी संख्या में वाहनों से किसान अनाज लेकर मंडी पहुंचे। बेतरतीब तरीके से वाहन रखे जाने से वाहन जाम में फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए किसानों को घंटों परेशान होना पड़ा। वहीं मंगलवार को भी करीब 300 वाहनों का अनाज नहीं बिक सका, जिन्हें मंडी में रात रुकना पड़ेगा और अब बुधवार को ही उनका अनाज बिक सकेगा। हालांकि एक दिन पहले से रुके किसानों का अनाज खरीदने के लिए मंगलवार को व्यापारियों ने नीलामी बोली दूसरी तरफ से शुरू की, ताकि सबसे पहले सोमवार से रुके किसानों का अनाज खरीदा जा सके।

 


तेज धूप के बीच अनाज बेचने परेशान रहे किसान-
किसान तेज धूप में ही खड़े रहकर अपने अनाज के बिकने का इंतजार करते रहे। हालत यह रही कि धूप से बचने के लिए कोई तिरपाल ओढ़कर छाया करता नजर आया, तो कुछ किसानों को ट्रालियों के नीचे बैठे रहना पड़ा। जबकि किसानों का कहना है कि यदि टीनशेड में सही तरीके से वाहनों को लगवाया जाए, तो ज्यादातर किसानों को धूप में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।

Home / Ashoknagar / लाइन में नहीं लगती ट्रालियां, रास्ते में फंसे वाहन तो निकलने में लगे घंटों

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो