scriptओर नदी पर बना पुल, बेतवा को पूर्ण होने का इंतजार | Rail work | Patrika News
अशोकनगर

ओर नदी पर बना पुल, बेतवा को पूर्ण होने का इंतजार

कोटा-बीना रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है

अशोकनगरFeb 10, 2019 / 01:23 pm

Arvind jain

news

ओर नदी पर बना पुल, बेतवा को पूर्ण होने का इंतजार

अशोकनगर। कोटा-बीना रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसके अंतर्गत जिले में ओर एवं बेतवा नदी पर पुल निर्माण किया जाना था इनमें से ओर नदी पर पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसके लिए केवल अब ट्रैक बिछाने का काम शेष है। दूसरी ओर बेतवा नदी पर भी पुल का निर्माण किया जाना है लेकिन यहां पर काम की गति काफी धीमी है इस कारण अभी तक करीब 70 फीसदी काम ही हो पाया है। जबकि बेतवा नदी पर पुल बनाए जाने का काम करीब साढ़े तीन साल से चल रहा है। बेतवा नदी पर जिस पुल का निर्माण किया जाना है उसके लिए अभी पिलर का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि रेल विकास निगम द्वारा इन पुलों का निर्माण कराया जा रहा है।

इस कारण अटका है बेतवा का पुल-
रेलवे ने अशोकनगर से पीलीघटा तक डबल लाइन का कार्य पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2019 निर्धारित की है। इस कारण रेल विकास निगम का पूरा ध्यान अशोकनगर से पीलीघटा के बीच चल रहे दोहरीकरण के कार्य में लगा हुआ है। यही कारण है कि निगम अधिकारियों एवं ठेकेदार का ध्यान बेतवा नदी के पुल की ओर नहीं है जिससे इसका काम काफी धीमी गति से चल रहा है।

Home / Ashoknagar / ओर नदी पर बना पुल, बेतवा को पूर्ण होने का इंतजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो