scriptएक मिनिट में एफओबी से 178 बाइक निकलीं, हेलमेट सिर्फ 5 पर | road safety | Patrika News
अशोकनगर

एक मिनिट में एफओबी से 178 बाइक निकलीं, हेलमेट सिर्फ 5 पर

पत्रिका लाइव, कितने सजग हम,

अशोकनगरFeb 10, 2019 / 01:24 pm

Arvind jain

news

एक मिनिट में एफओबी से 178 बाइक निकलीं, हेलमेट सिर्फ 5 पर

अशोकनगर. सड़क सुरक्षा सप्ताह होने से जहाँ यातायात पुलिस विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और इसके लिए जागरूकता के पोस्टर भी शहर में लगे हुए हैं। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाईयां भी हो रही हैं। ऐंसे में लोग कितने सजग हैं, पत्रिका ने शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र एफओबी पर हकीकत जानी।

दिन के समय एक मिनिट में एफओबी से 178 दोपहिया वाहन निकले लेकिन इनमें से मात्र पांच चालक ही इस बीच मे हेलमेट लगाकर निकले। वहीं तीन लोगों के पास हेलमेट तो थे, लेकिन वह उन्हें सिर पर लगाने की वजाय बाइक पर लटकाए हुए थे। यह सिर्फ एक मिनिट की बात नहीं, बल्कि शहर में तीन फीसदी से कम लोग ही बाइक चलाते समय हेलमेट लगाए दिखते हैं। और यही कारण है कि जिले में दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों में सबसे ज्यादा बाइक सवार ही शामिल हैं। गौरतलब है सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस प्रदेश भर में रोड सेफ्टी के बारें में लोगों को जागरूक कर रही है ,लेकिन उसके बाद भी कोई नियम मानने को तैयार नहीं।

यह भी दिखे हालात-
– इतनी भीड़ में भी युवा मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाते निकलते रहे।
– नाबालिक बच्चे भी बिना किसी डर के भीड़ भरे एफओबी पर बाइक चलाते मिले।
– करीब 30 फीसदी बाइकों पर तीन-तीन लोग बैठकर बेखौफ जाते दिखे।

 

Home / Ashoknagar / एक मिनिट में एफओबी से 178 बाइक निकलीं, हेलमेट सिर्फ 5 पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो